नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल कंपनी Force Motors जल्द ही अपनी पॉपुलर एसयूवी फोर्स गुरखा को नए अवतार में पेश करने वाली है, जिसका नाम New Generation Force Gurkha है। फोर्स की अपकमिंग गुरखा की Mahindra Thar के साथ ही अपकमिंग Maruti Jimny समेत अन्य एसयूवी से मुकाबला होगा। खास बात यह है कि Upcoming Force Gurkha को 3 डोर ऑप्शन के साथ ही 5 डोर ऑप्शन में भी पेश किया जा सकता है।
ऑटो एक्सपो 2020 में दिखी थी झलक
New Generation Force Gurkha की झलक ऑटो एक्सपो में दिखी थी और तब से इसके लुक के लोग दीवाने हो गए हैं। इसका कॉन्सेप्ट मॉडल ऑफ रोडिंग और एडवेंचर राइडिंग पसंद करने वालों के लिए जैसे ड्रीम कार की थी। मोटी और चौड़ी टायर, पावरफुल लुक और शानदार बिल्ड क्वॉलिटी ने पुणे बेस्ट फोर्स मोटर्स की इस अपकमिंग ऑफ-रोडर को लोगों की पसंदीदा कार बना दी है। नई फोर्स गुरखा को अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है और लॉन्च से पहले ही इसकी फीचर्स डिटेल सामने आ गई है। आप भी देखें कि देसी ऑफ-रोडर फोर्स गुरखा में कितनी पावर है और इसके फीचर्स कैसे हैं?
कुछ कॉस्मेटिक बदलाव
New 2021 Force Gurkha के लुक और डिजाइन की बात करें तो ज्यादातर यह पुराने मॉडल जैसी ही दिखेगी और कुछ छोटे-मोटे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें नई फ्रंट ग्रिल के साथ ही राउंड हेडलैंप देखने को मिलेगा, जिसके चारों तरफ सर्कुलर एलईडी डीआरएल दिखेंगे। इसमें नए बंप के साथ नई फॉग लैंप हाउसिंग देखने को मिलेगी। नई फोर्स गुरखा में बॉक्सी सिल्हुट के साथ ही फ्लैट रूफलाइन और डोर पैनल समेत व्हील आर्चेज पर मोटी बॉडी क्लैडिंग देखने को मिलेगी। इसके रियर में बंपर के साथ ही टेल लाइट्स भी नई दिखेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved