अनावश्यक प्रोटोकॉल से प्रताडि़त न हों इंदौरी…
इंदौर। अति विशिष्ट अतिथियों का आगमन भी इन पांच दिवसीय आयोजन के दौरान इंदौर (Indpre) में रहेगा। सबसे अधिक प्रोटोकॉल राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री (Protocol President-Prime Minister) का रहता है, जो कि 9 और 10 जनवरी को इंदौर में मौजूद रहेंगे। वहीं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) का भी पांच दिनों तक इंदौर में ही डेरा रहेगा। लिहाजा स्थानीय और आसपास के जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है और लगभग 10 हजार का फोर्स सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तैनात किया जा रहा है। अग्निबाण ने अभी ये आशंका जाहिर की थी कि प्रोटोकॉल के चलते कहीं इंदौर को प्रताडि़त सडक़ों पर न होना पड़े। इस पर पुलिस कमीश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने आश्वस्त किया है कि ऐसा कुछ नहीं होगा। अलबत्ता एयरपोर्ट और आयोजन स्थल पर ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
तीन देशों के राष्ट्रपति इंदौर में रहेंगे। 10 जनवरी को भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु प्रवासी सम्मेलन में शामिल होंगे। वहीं उसके एक दिन पहले 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदौर एयरपोर्ट आकर आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। उस दौरान अवश्य सुपर $कॉरिडोर, एमआर-10 से लेकर अन्य रास्ते कुछ समय के लिए बंद किए जाएंगे। वहीं एयरपोर्ट और आयोजन स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। चूंकि यह जिम्मा एसपीजी के हवाले रहता है और ब्ल्यू बुक के मुताबिक ही सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त करना रहते हैं। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र का कहना है कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान अवश्य एयरपोर्ट से लेकर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। लेकिन शहर के अन्य स्थानों पर सामान्य दिनों की तरह ही यातायात व अन्य गतिविधियां चलेगी। लगभग 10 हजार का फोर्स इन आयोजनों के लिए तैनात किया जा रहा है। चूंकि गुआना, सुरीनाम के राष्ट्रपति के साथ-साथ कई राजनयिक भी इंदौर आ रहे हैं। लिहाजा एयरपोर्ट, होटलों और आयोजन स्थल के आसपास अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। लगभग 4 हजार का बल तो इंदौर जिले का रहेगा ही, वहीं अन्य सभी जिलों से भी फोर्स बुलवाया गया है। वहीं 25 आईपीएस अधिकारी पूरी व्यवस्था को देखेंगे, तो लगभग सवा सौ एएसपी, डीएसपी स्तर के अधिकारी रहेंगे। सीसीटीवी कैमरों से लेकर ड्रोन की सहायता से भी आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जाएगी। वहां पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। चूंकि इतना बड़ा भारी फोर्स तैनात रहेगा, जिसके चलते इंदौरियों को घर से बाहर निकलने पर कहीं प्रताडि़त न होना पड़े इस पर पुलिस कमिश्नर ने भरोसा दिलाया कि इंदौरियों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved