नई दिल्ली। फोर्ब्स की सबसे अमीर अमेरिकियों की ताजा सूची में चार भारतीय-अमेरिकियों को जगह मिली है। 400 लोगों की इस सूची में जी-स्केलर के सीईओ जय चौधरी 8.2 अरब डालर की नेटवर्थ के साथ अमेरिकी-भारतीयों में सबसे आगे हैं। उनके बाद सिलिकन वैली वेंचर कैपिटल फर्म खोसला वेंचर्स के संस्थापक विनोद खोसला फिर सिफनी टेक्नोलाजी ग्रुप के फाउंडर रोमेश टी वाधवानी और विमानन क्षेत्र के दिग्गज राकेश गंगवाल का नाम शामिल है।
वहीं, इस बार सबसे अमीर अमेरिकियों की सूची में पहला नंबर टेस्ला के एलन मस्क ने जेफ बेजोसे से हथिया लिया है। फोर्ब्स की इस नई 400 लोगों की लिस्ट में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने पहली बार पहला नंबर हासिल किया है। उनसे पहले इस नंहर पर अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस काबिज थे। 400 लोगों की इस सूची में जेफ बेजोस चार साल से दुनिया के अमीरों की सूची में पहला नंबर बरकरार रखा था।
फोर्ब्स के मुताबिक, एक ग्रुप के रूप में 400 सबसे धनी अमेरिकियों की नेटवर्थ 4 ट्रिलियन डॉलर है। वहीं अगर बीते साल से तुलना करें तो यह 500 बिलियन डॉलर कम हो गई है। 400 सबसे धनी अमेरिकियों की सूची में जी-स्केलर के सीईओ जय चौधरी 79 वें स्थान पर हैं। वहीं, फोर्ब्स की इस सूची में 5.2 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया भर के अमीरों में विनोद खोसला 181वें स्थान पर हैं।
वहीं, 67 साल के अमेरिकी-भारतीय रोमेश टी वाधवानी 5.1 अरब डालर की कुल संपत्ति के साथ इस सूची में 196 वें स्थान पर हैं। वे सिफनी टेक्नोलाजी ग्रुप के फाउंडर हैं। वहीं, विमानन क्षेत्र के दिग्गज राकेश गंगवाल 3.7 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ सूची में 261वें स्थान पर हैं। गौरतलब है कि राकेश गंगवाल ने साल 2006 में राहुल भाटिया के साथ विमानन कंपनी इंडिगो की स्थापना की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved