img-fluid

दो साल तक पत्नी को पता नहीं चला कि पति हिंदू नहीं है

  • March 17, 2025

    जेल गया, जमानत के दस्तावेज लगे तब पोल खुली, फिर रिपोर्ट लिखाने पहुंची

    इंदौर। एक महिला (Woman) को उसके पति (husband) का असली धर्म (Religion) उस दौरान पता चला, जब पति एक मामले में जेल (Jail) गया और जमानत के दस्तावेज लगे। हकीकत पता चलने के बाद पति पत्नी पर लगातार धर्म परिवर्तन (Religion change) के लिए दबाव बनाने लगा।



    विजय नगर थाने में एक पीडि़ता ने इस मामले में केस दर्ज करवाया है। उसका कहना है कि धनुराज नामक एक शख्स से 2018 में उसकी बातचीत होती थी। दो साल बातचीत चलने के चलते 2020 में दोनों ने ओंकारेश्वर जाकर एक मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद दोनों देवास जाकर रहने लगे। दो साल साथ रहने के बाद पति धनुराज को किसी मामले में जेल हो गई। इस दौरान उसकी जमानत कराने के लिए पत्नी प्रयास करने लगी और जो दस्तावेज तैयार हुए उसमें साफ हुआ कि पति का नाम धनुराज नहीं, इमरान है और वह किसी दूसरे धर्म का है। यह बात उसने शादी से पहले छुपाई थी। आरोप है कि जेल से छूटने के बाद उसे पति धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रताडि़त करने लगा। कल शाम को पीडि़ता पति के साथ मेघदूत चौपाटी पहुंची तो पति उसके साथ मारपीट कर दोबारा धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगा। फिर पीडि़ता विजय नगर थाने में केस दर्ज करवाने पहुंची।

    Share:

    इंदौर : दौड़ेगी मेट्रो, इसी माह हो सकता है कमर्शियल रन

    Mon Mar 17 , 2025
    रेलवे बोर्ड से मिला अप्रूवल, मात्र 20 रु. में हो सकेगा मेट्रो का सफर… फिलहाल रूट छोटा ही रहेगा इंदौर। इंदौर (Indore) मेट्रो (Metro) के संचालन के लिए मेट्रो कोच और ट्रैक से संबंधित रेलवे बोर्ड (Railway Board) से अप्रूवल (Approval) मिल गया है। रेलवे बोर्ड के अनुसार इंदौर मेट्रो का कोच और बिछाया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved