इन्दौर। पलासिया चौपाटी के व्यापारियों ने वहां की यातायात व्यवस्था संभालने के लिए अपने स्तर पर सडक़ों पर गार्ड तैनात किए हैं, जो लोगों को सडक़ों पर वाहन लगाने से न केवल रोकते हैं, बल्कि यातयात नियमों का पालन करवाते हैं। आदर्श रोड पलासिया से लेकर कई स्थानों पर निगम ने सौंदर्यीकरण कर उस क्षेत्र की सडक़ को बेहतर बना दिया था। पिछले दिनों उसी क्षेत्र में पलासिया क्षेत्र की चौपाटी के व्याापारियों को निगम अफसरों ने नोटिस दिए थे और इसके कारण वहां यातायात प्रभावित होा बताया गया है, जिसके चलते वहां के व्यापारी संगठन ने अपने स्तर पर सडक़ों पर यातायात व्यवस्थित रखने और व्यवस्था संभालने के लिए गार्ड तैनात किए हैं, ताकि यातायात की सुगमता बनी रहे।
इस मामले में कल क्षेत्र के व्यापारी यातायात पुलिस के आला अधिकारियों के साथ-साथ निगम के अफसरों से भी मिलने पहुंचे और उन्हें वहां की गई व्यवस्था के बारे में ज्ञापन देकर बताया। अधिकारियों ने भी मौके पर जाकर गार्ड द्वारा संभाली जा रही व्यवस्था को देखा और उसे बेहतर बताया। व्यापारियों का कहना है कि उनकी दुकानों से किसी प्रकार की यातायात व्यवधान उत्पन्न ना हो, इसी के चलते गार्ड की तैनाती कई गई है और भविष्य में इनकी संख्या और बढ़ाई जा सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved