उज्जैन। शहर में उत्तर से आने वाली हवाओं के कारण ठंड बढ़ गई है। आगामी तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड पडऩे वाली है। मौसम का मिजाज बदलने के कारण दोपहर में भी गर्म कपड़ों की जरूरत पडऩे लगी है। ठंड बढ़ जाने से अलाव जलने लगे हैं। उधर, शहर में पिछले तीन चार दिनों से ठंडी हवाओं के साथ कोहरे का कहर बरस रहा है, ऐसे में लोगों को ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेना पड़ रहा है, भयंकर ठंड और कोहरे का असर बस, ट्रेन पर साफ नजर आ रहा है, ऐसे में अगर आप भी कहीं जा रहे हैं, तो पहले बस, ट्रेन की स्थिति पता कर लें, ताकि आपको परेशान नहीं होना पड़े। एमपी सहित अन्य प्रदेशों में कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार कमजोर हो गई है, इस कारण कुछ ट्रेनों को छोडकऱ अधिकतर ट्रेनें डेढ़ से दो घंटे लेट चल रही है। जिसमें शहर से चलने वाली यूपी, बिहार साइड की ट्रेनें तो 2 से 3 घंटे तक लेट चल रही है, चूंकि दिन में भी मौसम साफ नहीं हो रहा है, इस कारण दिन में भी टाइम कवर नहीं होने के कारण जब तक कोहरा रहेगा, तब तक ट्रेनों की स्थिति ऐसी ही रहेगी, इसलिए आप ट्रेन के सफर पर जाने से पहले रेलवे के मोबाइल एप पर टेन नंबर डालकर अपडेट स्थिति चेक कर लें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved