img-fluid

IPL 2021 : इस हरकत के लिए अश्विन को धोनी से पड़ी थी बुरी डांट, सहवाग ने किया खुलासा

October 02, 2021

मुंबई: टीम इंडिया (Teem India) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने आईपीएल 2014 (IPL 2014) का एक किस्सा बताया है. उन्होंने खेल भावना को लेकर एक किस्सा बताया है जिसमें धोनी, मैक्सवेल और अश्विन (Maxwell and Ashwin) शामिल थे. सहवाग ने एक वाकया याद करते हुए कहा कि मुझे याद है चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने रविचंद्रन अश्विन को 2014 के आईपीएल के दौरान पंजाब किंग्स (Punjab Kings) जो कि तब पंजाब किंग्स 11 हुआ करती थी के खिलाफ मैच में मैक्सवेल को आउट करने के बाद बनावटी तरीके से जश्न मनाने पर फटकार लगाई थी.


धोनी ने पहले भी अश्निन को फटकार लगाई है
क्रिकबज ने सहवाग के हवाले से कहा, ‘मैं भी उस मैच में खेल रहा था. अश्विन ने मैक्सवेल को आउट करने के बाद जश्न मनाने समय थोड़ी सी धूल ली और उसे उड़ा दिया, जो कि मुझे भी पसंद नहीं आया. मैंने इस बात को किसी के सामने नहीं रखा और यह भी नहीं कहा की यह खेल भावना के विपरीत है. हालांकि धोनी इस बात से नाराज थे और बाद में उन्होंने अश्विन को फटकार भी लगाई थी’.

कार्तिक दोषी हैं: सहवाग
गुरुवार को अश्विन ने लगातार ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने नहीं देखा था कि गेंद ऋषभ पंत को लगी थी और अगर लगी भी थी फिर भी मैं रन लेता क्योंकि यह नियम के अंतर्गत है. सहवाग को लगता है कि विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को मैदान पर हुए घटना को नहीं बताना चाहिए था. सहवाग ने कहा, ‘मेरे हिसाब से कार्तीक इस पूरे मामले के दोषी हैं. अगर वह नहीं कहते कि इयोन मोर्गन ने क्या कहा तो इतनी बात बढ़ती ही नहीं’.

Share:

जल जीवन मिशन विकेंद्रीकरण का आंदोलन है जो गांवों से संचालित और महिला केंद्रित है : पीएम मोदी

Sat Oct 2 , 2021
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) मिशन न केवल घरों में नल का पानी कनेक्शन प्रदान करने का मिशन(Jal Jeevan Mission) है, बल्कि विकेंद्रीकरण का एक आंदोलन (Movement of decentralization)भी है, जो गांवों से संचालित और महिला केंद्रित है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में इस मिशन के तहत पानी समिति के सदस्यों के साथ बातचीत करते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved