मुंबई: टीम इंडिया (Teem India) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने आईपीएल 2014 (IPL 2014) का एक किस्सा बताया है. उन्होंने खेल भावना को लेकर एक किस्सा बताया है जिसमें धोनी, मैक्सवेल और अश्विन (Maxwell and Ashwin) शामिल थे. सहवाग ने एक वाकया याद करते हुए कहा कि मुझे याद है चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने रविचंद्रन अश्विन को 2014 के आईपीएल के दौरान पंजाब किंग्स (Punjab Kings) जो कि तब पंजाब किंग्स 11 हुआ करती थी के खिलाफ मैच में मैक्सवेल को आउट करने के बाद बनावटी तरीके से जश्न मनाने पर फटकार लगाई थी.
धोनी ने पहले भी अश्निन को फटकार लगाई है
क्रिकबज ने सहवाग के हवाले से कहा, ‘मैं भी उस मैच में खेल रहा था. अश्विन ने मैक्सवेल को आउट करने के बाद जश्न मनाने समय थोड़ी सी धूल ली और उसे उड़ा दिया, जो कि मुझे भी पसंद नहीं आया. मैंने इस बात को किसी के सामने नहीं रखा और यह भी नहीं कहा की यह खेल भावना के विपरीत है. हालांकि धोनी इस बात से नाराज थे और बाद में उन्होंने अश्विन को फटकार भी लगाई थी’.
कार्तिक दोषी हैं: सहवाग
गुरुवार को अश्विन ने लगातार ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने नहीं देखा था कि गेंद ऋषभ पंत को लगी थी और अगर लगी भी थी फिर भी मैं रन लेता क्योंकि यह नियम के अंतर्गत है. सहवाग को लगता है कि विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को मैदान पर हुए घटना को नहीं बताना चाहिए था. सहवाग ने कहा, ‘मेरे हिसाब से कार्तीक इस पूरे मामले के दोषी हैं. अगर वह नहीं कहते कि इयोन मोर्गन ने क्या कहा तो इतनी बात बढ़ती ही नहीं’.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved