• img-fluid

    यूके की 33 साल की इस महिला के लिए कमाई का जरिया बना अपना मोटापा, वजन है 101 किलो

  • February 15, 2022

    नई दिल्ली। आज के समय में काफी सारी ऐसे लोग हैं, जो अपने बढ़े हुए वजन से काफी परेशान (upset by the increased weight) रहते हैं। वहीं, कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो वजन बढ़ने के बाद भी काफी खुश रहते हैं और सकारात्मक तरीके से सोचते हैं। कुछ लोग मानते हैं कि मोटे लोग कुछ मेहनत वाला काम नहीं कर सकते. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपने बढ़े हुए वजन के बाद भी काफी एक्टिव (active despite the increased weight) हैं और पैसे भी कमाई (earn money too) कर रहे हैं।

    इन लोगों में ऐसी ही एक महिला भी हैं, जिनका वजन 100 किलो से अधिक है, जो कि अपने बढ़े हुए वजन से बिल्कुल परेशान नहीं हैं. वे अपने अपने भारी भरकम शरीर से हर महीने करीब 10 लाख रुपये कमा रही हैं. उनका कहना है कि जब वे पतली थीं, तब इतना नहीं कमाती थीं, जितना अभी कमा लेती हैं।


    कौन हैं ये महिला
    लगभग 101 किलो की इन महिला का नाम डेनिएल गार्डिनर (Danielle Gardiner) है, जिनकी उम्र 33 साल है. डेनिएल प्लस साइज मॉडल हैं और वे कई फेमस ब्रांड के लिए स्विमवीयर मॉडलिंग करती हैं. वे अपनी बॉडी से बहुत प्यार करती हैं।

    डेनिएल के मुताबिक, उन्हें कई बार उनके फिगर के लिए ट्रोल किया गया और उन्हें बदसूरत करार दिया गया. वे नाइकी और प्रिटी लिटिल थिंग जैसे बड़े नाम वाले कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग करती हैं. वे एक मॉडलिंग शूट के लिए लगभग 66,455 रूपये यानी 650 पाउंड लेती हैं और वे सप्ताह में 2 शूट करती हैं. यानी उन्हें महीने भर में 8 मॉडलिंग शूट के 5.31 लाख रुपये (5200 पाउंड) मिलते हैं।

    यूनाइटेड किंगडम के हॉर्नचर्च, एसेक्स में रहने वाली डेनियल अपने कर्वी फिगर का पूरा फायदा उठा रही हैं और मॉडलिंग शूट और ब्रांड एंडोर्समेंट से हर महीने लगभग 10.2 लाख रुपये 10,000 पाउंड कमा रही हैं।

    सोशल मीडिया से ऐसे होती है कमाई
    डेनिएल के मुताबिक, उन्हें कपड़े, जिम गियर, हैंडबैग सहित हर हफ्ते 40 प्रोडक्ट भेजे जाते हैं, जिनकी फोटोज वे इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं. वे प्रति पोस्ट लगभग 35 हजार से 56 हजार लेती हैं और वहीं 3 स्लाइड की स्टोरी के लिए भी लगभग 35 हजार रुपये चार्ज करती हैं।

    उनका काम बस प्रोडक्ट पर अधिक से अधिक लाइक्स लाना है, क्योंकि जैसे उनकी पोस्ट पर लाइक आएंगे, उनकी कमाई होगी. वे एक फैशन ब्रांड के लिए सोशल मीडिया मैनेजर में भी काम करती हैं।

    ऐसे बढ़ा था वजन
    डेनिएल बताती हैं कि वे जब 21 साल की थीं, तो काफी स्लिम हुआ करती थीं. उस समय वे पुलिस में थीं, तो उन पर स्लिम रहने का दबाव बहुत अधिक था. वे जानती थीं कि उनकी नौकरी में उन्हें स्लिम रहना काफी जरूरी है. 22 साल की उम्र में जब वे प्रेग्नेंट हुई थीं, तब उनका वजन काफी बढ़ गया था, जिसके बाद उन्होंने अपना 22 किलो वजन कम किया था. उस समय वे फिट तो हो गई थीं, लेकिन वे मन ही मन में स्लिम होने से खुश नहीं थीं।

    सिंगल मॉम होने के बाद वे बच्चे की देखभाल करने और थकान के कारण खाना न बनाने के कारण बाहर से चॉकलेट, चिप्स आदि मंगाकर खा लेती थीं. जैसी ही उनकी मैटरनिटी लीव खत्म हुई तो उन्होंने बच्चे की देखभाल करने के लिए नौकरी से रिजाइन कर दिया और अपना सारा समय घर पर बिताने लगीं. इसके बाद से उनका वजन बढ़ता गया और उन्होंने महसूस किया कि बढ़े हुए वजन में वे अधिक कॉन्फिडेंट महसूस करती हैं।

    ऐसे की मॉडलिंग में एंट्री
    डेनिएल के मुताबिक, जब उनका बेटा 5 साल का हुआ, तब उन्होंने फेसबुक पर मिस कर्वेसियस यूके द्वारा संचालित बॉडी कॉन्फिडेंस वर्कशॉप का एड देखा और उसमें अप्लाई करने का सोचा. इस वर्कशॉप ने उन्होंने खुद से प्यार करने साथ यह भी सीखा कि कैसे सुंदरता का किसी भी बॉडी शेप से कोई लेना देना नहीं है।

    इस वर्कशॉप के बाद से उन्हें विश्वास हो गया कि वे भी काफी खूबसूरत हैं और उन्होंने मिस कर्वेसियस यूके बनने के लिए एक कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया. इसके बाद से उन्होंने इंस्टाग्राम पर शॉर्ट ड्रेसेज में अपनी फोटोज पोस्ट करना शुरू कर दीं और उनसे कई ब्रांड्स ने संपर्क किया. आज वे सक्सेसफुल प्लस साइज मॉडल हैं।

    Share:

    देश के निर्यात में इजाफा, जनवरी में 23.69 फीसदी उछाल के साथ यहां पहुंचा

    Tue Feb 15 , 2022
    नई दिल्ली। भारत के निर्यात में लगातार तेजी देखी जा रही है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से सोमवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत का वस्तु व्यापार जनवरी 2022 में 23.69 प्रतिशत बढ़कर जनवरी 2021 के 27.54 बिलियन डॉलर की तुलना में 34.06 बिलियन डॉलर हो गया। जनवरी 2020 के 25.85 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved