नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) की आशंका के बीच लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामले 30 हजार से कम आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के अनुसार रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 28,326 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 260 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 26,032 संक्रमित मरीज (infected patients) ठीक होकर घर लौट गए हैं। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 3,03,476 पहुंच गई है। देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,46,918 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,29,02,351 हो गई है।
शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 29,616 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 290 संक्रमितों की मौत हो गई थी। वहीं, 28,046 मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट गए। वहीं शुक्रवार को बीते 24 घंटे में 31, 382 नए मामले सामने आए थे और 318 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 32,542 लोग स्वस्थ हो गए थे।
केरल में 16,671 नए मामले
केरल में कोरोना सक्रमण से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। इस बीच रविवार को राज्य में पिछले 24 घंटे में 16,671 नए मामले दर्ज किए गए जबकि इस खतरनाक बीमारी से 120 लोगों की जान गई। बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक रहा है। देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है।
देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 85 करोड़ के पार
भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 85,60,81,527 करोड़ के पार हो गया है। वहीं बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 68,42,786 डोज लगाई गईं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved