img-fluid

फोटो शूट के लिए Karisma Kapoor ने किसी को पकड़ाया अवॉर्ड तो किसी ने ठीक की साड़ी!

March 11, 2022

मुंबई। बॉलीवुड की हसीनाओं (bollywood beauties) की एक-एक तस्वीर पर उनके फैंस(Fans) जान छिड़कते हैं. उनकी हर ताजा तस्वीर या वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. लेकिन क्या आप जातने हैं कि इन तस्वीरों को क्लिक करवाने के लिए ये हसीनाएं भी अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़तीं. करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) का ताजा वीडियो देखकर आपको भी इस बात पर यकीन हो जाएगा कि फोटो क्लिक करवाने में कितने पापड़ बेलने होते हैं.
ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो एक रेडियो चैनल की अवॉर्ड सेरेमनी(award ceremony) का लग रहा है. जिसमें ब्लैक कलर की साड़ी(black color saree) में करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) पहुंची. लेकिन इस अवॉर्ड को लेने के बाद जब उन्होंने पैपराजी को पोज दिए तो पहले एक बंदे ने उनका अवॉर्ड संभाला, फिर एक महिला ने उनकी साड़ी ठीक की, तब कहीं जाकर करिश्मा ने पोज दिए. देखिए ये वीडियो…



इस वीडियो में करिश्मा के लुक की बात करें तो वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनकी ब्लैक साड़ी उनके हुस्न में चार चांद लगा रही है. इसके साथ उन्होंने अपने कानों में झुमके पहने हुए हैं और बालों का बन बनाया हुआ है. काफी कम मेकअप में भी उनके चेहरे की चमक सबका दिल जीतने वाली है.
इस वीडियो में जहां कई लोग उनकी तारीफें कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उनकी उम्र को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. वहीं कुछ उनकी साड़ी की सेटिंग में देर होने पर उनका मजाक बना रहे हैं.

Share:

सूरज से निकलने वाली लपटों की पतली घास जैसी है संरचना, रिसर्च में हुआ खुलासा

Fri Mar 11 , 2022
नई दिल्‍ली । वैज्ञानिकों ने सूरज (Sun) की सतह से लगातार निकलने वाली लपटों (प्लाज्मा जेट) के विज्ञान का पता लगाया है। भारत और इंग्लैंड के शोधकर्ताओं (researchers) की एक टीम के मुताबिक, ये प्लाज्मा के जेट (लपटें) या स्पिक्यूल्स, पतली घास जैसी प्लाज्मा संरचनाओं (plasma structures) के रूप में दिखाई देते हैं जो सतह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved