• img-fluid

    अगले 3 दिन तक देश के इन हिस्‍सों में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, जानें मौसम का हाल

  • May 10, 2021

     

    नई दिल्‍ली। देश के पश्चिमी हिमालय (Western Himalaya) क्षेत्र में 11 मई से 13 मई के बीच कई जगहों पर आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने कहा है कि इस दौरान उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों के कुछ हिस्‍सों में भी बारिश हो सकती है।

    पश्चिम विक्षोभ बना कारण
    नया पश्चिमी विक्षोभ (WD) उत्तर पश्चिमी भारत (North-West India) के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और मैदानी इलाकों को 11 मई से प्रभावित करेगा। इस विक्षोभ के अरब सागर से आने वाली निचले स्‍तर की हवाओं और नमी के कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के बड़े हिस्‍से में बारिश होने की संभावना है। वहीं यह स्थिति उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्‍सों में भी बारिश कराएगी। इस दौरान 12 और 13 मई को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्‍सों में भारी बारिश होने की संभावना है।

    पूर्वी भारत पर भी होगा असर
    दक्षिण से आने वाली निचले स्‍तर की हवाओं के पश्चिमी हवाओं के संपर्क में आने के कारण पूर्वोत्तर राज्यों और पश्चिम बंगाल में भी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही अगले 4-5 दिनों तक पूर्वी भारत के कुछ हिस्‍सों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।

    Share:

    एरीना सबालेंका ने जीता Madrid Open Tennis Tournament का खिताब

    Mon May 10 , 2021
    मैड्रिड। बेलारूस की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी एरीना सबालेंका (Elena Sabalenka) ने मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Madrid Open Tennis Tournament) का खिताब जीत लिया है। सबालेंका ने महिला एकलवर्ग के खिताबी मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व की नम्बर एक टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की अश्लेग बार्टी को हराकर खिताब अपने नाम किया। बार्टी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved