चंडीगढ़। पंजाब में कांग्रेस (Congress in Punjab) के बीच चल रही बगावत ने आखिरकार नया राजनीतिक मोढ़ ले लिया है। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत (Punjab Congress in-charge Harish Rawat) की ओर से किए गए ट्वीट ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। बागी विधायकों की मांग पर कांग्रेस हाई कमान ने शनिवार शाम 5 बजे पंजाब विधायक दल (Punjab Legislature Party) की एक बैठक बुलाई है।
प्रभारी हरीश रावत की ओर से किए गए ट्वीट में उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शनिवार शाम पांच बजे चंडीगढ़ में पीपीसीसी मुख्यालय में कांग्रेस विधायक दल (Punjab Congress) की बैठक होगी।
कांग्रेस के राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि कैप्टन (Captain Amrinder Singh) विरोधी गुट आज विधयक दल की बैठक में कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अपने साथी विधयकों की बैठक अपने सिसवां फार्म हाउस में बुला ली है.
जानकारी अनुसार वर्तमान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बहुमत होने पर कोई निर्णय हो सकता है। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है। उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि बड़ी संख्या में पंजाब विधायकों के पत्र आये हैं, जिसमें कांग्रेस विधायक दल की बैठक की मांग की गई है। रावत ने सभी कांग्रेस विधायकों को कल की बैठक में शामिल होने के लिए कहा है।