उज्जैन। भारी भीड़ के कारण उज्जैन के रहवासी महाकाल मंदिर में दर्शन नहीं कर पाते थे। आज सुबह से एक अलग गेट बनाकर दर्शन व्यवस्था शुरु की गई है जिसमें अपनी पहचान बताकर प्रवेश मिलेगा। महापौर को सबसे पहले आज प्रवेश देकर इसका शुभारंभ किया गया। शहर वासियों को अब महाकाल दर्शन के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। उन्हें अब आसानी से दर्शन होंगे, इसके लिए अलग से महाकाल मंदिर में द्वार बनाया गया जिससे सिर्फ शहर वासियों को ही प्रवेश मिलेगा। इसका शुभारंभ आज महापौर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया। महाकाल मंदिर में दर्शन करने जाने वाले शहर वासियों को विगत कई दिनों से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था और इस मामले में लगातार शिकायतें हो रही थी।
इसको देखते हुए पिछले दिनों महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम एवं महापौर मुकेश टटवाल तथा प्रबंध समिति ने मिलकर निर्णय लिया कि उज्जैन वासियों के लिए अलग से कोई व्यवस्था की जाए। इसी के तहत महाकाल मंदिर में गेट क्रमांक एक को अवंतिका द्वारा बनाया गया है। इस अवंतिका द्वार से उज्जैन का कोई भी शहर वासी अपना आधार कार्ड पंजीयन कराकर महाकाल मंदिर में दर्शन करने जा सकता है और उसको लंबी लाइन में भी नहीं लगना पड़ेगा। उज्जैन वासियों के लिए यह सुलभ दर्शन की व्यवस्था आज दोपहर में शुरू की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved