• img-fluid

    भारत में पहली बार संयुक्त राष्ट्र का वैश्विक सहकारी सम्मेलन होगा, PM मोदी करेंगे शुभारंभ

  • November 24, 2024

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार 25 नवंबर को संयुक्त राष्ट्र (United Nations) अंतरराष्ट्रीय सहकारिता (International Co-Operation) वर्ष 2025 का शुभारंभ करेंगे. इसकी घोषणा सहकारी संस्था इफको, भारत सरकार (Government of India) के सहकारिता मंत्रालय (Ministry of Cooperatives) और अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन की एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में की गई. वैश्विक सहकारी आंदोलन के लिए प्रमुख निकाय, अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (ICA) के 130 साल के लंबे इतिहास में पहली बार इफको की पहल पर आईसीए महासभा और वैश्विक सहकारी सम्मेलन की मेजबानी भारत द्वारा की जाएगी.

    भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने बताया कि गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह भी 25 नवंबर को इस कार्यक्रम में शरीक होंगे. वे मुख्य अतिथि के रूप में वैश्विक सहकारी सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे. इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया जाएगा.

    आशीष कुमार ने बताया कि इस आयोजन का विषय ‘सहकारिता से सभी की समृद्धि का निर्माण’ भारत सरकार के नारे ‘सहकार से समृद्धि’ के अनुरूप है, जिसका सही अर्थ है ‘सहकारिता के माध्यम से समृद्धि’. अलग सहकारिता मंत्रालय के गठन और अमित शाह के पहले केंद्रीय सहकारिता मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के साथ भारतीय सहकारी क्षेत्र ने सहकारी आंदोलन के विकास और वृद्धि के लिए 54 बड़ी पहलों को शुरू करके राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में अधिक योगदान प्राप्त करते हुए नई उपलब्धियां हासिल की हैं.


    चाहे वह पैक्स का कंप्यूटरीकरण हो या उन क्षेत्रों में तीन नई बहुराज्यीय सहकारी समितियों का गठन, जहां सहकारी समितियों की राष्ट्रीय स्तर पर उपस्थिति नहीं थी, इन सभी कदमों ने भारत को वैश्विक सहकारी आंदोलन में सबसे आगे रखा है और भारत सबसे तेजी से बढ़ते सहकारी क्षेत्रों में से एक बन गया है. इस कार्यक्रम में रोशडेल पायनियर्स अवार्ड 2025 भी प्रदान किया जाएगा, जो सहकारी समितियों के विकास और अंतरराष्ट्रीय सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए उनके बहुमूल्य योगदान के लिए व्यक्तियों या संगठनों को दिया जाता है.

    इफको लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने बताया कि भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे और फिजी के उप प्रधानमंत्री मनोआ कामिकामिका भी सम्मानित अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. उन्होंने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम 25 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक भारत मंडपम, आईटीपीओ, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा.

    अवस्थी ने कहा, ‘इस सम्मेलन का विषय ‘सहकारिता सभी के लिए समृद्धि का निर्माण करती है’ है. हमारा दीर्घकालिक उद्देश्य एक ऐसा सहकारी आंदोलन बनाना है जो समृद्ध और सुरक्षित हो. विचारों के आकर्षक आदान-प्रदान के लिए अपने घर में अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों की मेजबानी करना हमारे लिए सम्मान की बात है.’

    Share:

    राजौरी को दहलाने की साजिश, PoK में डेरा डाले बैठा है लश्‍कर आतंकी कतल सिंधी

    Sun Nov 24 , 2024
    जम्‍मू: पाकिस्‍तान (Pakistan) हर मंच पर खुद को आतंकवाद (Terrorism) से पीड़ित बताता है, लेकिन भारत (India) ने उसके चेहरे को बार-बार बेनकाब किया है. पड़ोसी देश के नापाक चेहरे (Evil Faces) को एक बार फिर से उजागर किया गया है. भारतीय खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies) ने एक सीक्रेट अलर्ट जारी कर पाकिस्‍तान अक्‍युपाइड कश्‍मीर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved