• img-fluid

    इस साल पहली बार एक दिन में सामने आए करीब 41 हजार केस, 188 लोगों की मौत

  • March 20, 2021

    नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर पूरे देश को अपने चपेट में ले रही है। शनिवार की सुबह तक पिछले 24 घंटों में साल 2021 के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 40, 953 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1 करोड़,15 लाख, 55 हजार, 284 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 188 मरीजों की जान चली गई है। अब तक देशभर में कोविड-19 संक्रमण की वजह से 1 लाख, 59 हजार, 558 लोगों की मौत हो चुकी है।

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 2 लाख 88 हजार 394 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 1,11,07,332 मरीज कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। देश में अबतक 4,20,63,392 लोगों को कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन लग चुकी है।

    इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया है कि 19 मार्च, 2021 तक कुल 23,24,31,517 नमूनों की जांच की गई थी। इनमें से कुल 10,60,971 नमूनों की जांच कल ही हुई है। शुक्रवार को उसके पिछले 24 घंटों में संक्रमण के करीब 40 हजार यानी 39,726 नए केस सामने आए थे और कुल 154 लोगों की मौत हुई थी। पिछले हफ्ते में देश में भयंकर तेजी से कोरोना बढ़ा है। बुधवार को कोविड पर हुई एक मीटिंग में बताया गया था कि देश के 70 जिलों में 150 फीसदी ज्यादा कोरोना बढ़ गया है। पीएम ने राज्यों से टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट में गंभीरता से तेजी बढ़ाने को कहा था।

    Share:

    John Abraham और Emraan Hashmi की फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

    Sat Mar 20 , 2021
    नई दिल्ली। जॉन अब्राहम (John Abraham) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म ‘मुंबई सागा’ (Mumbai Saga) ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ‘मुंबई सागा’ के पहले दिन की बॉक्स ऑफिस (Mumbai Saga Box Office Collection) कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved