इंदौर। पहली बार चलते चुनाव में ऐसा हो रहा है जब एक दिन के लिए दोनों ही दलों के प्रत्याशी जनसंपर्क नहीं करेंगे। कल दीवाली का त्यौहार होने के कारण एक दिन के लिए जनसंपर्क स्थगित रखा गया है। हालांकि एक-एक दिन की कीमत होने के कारण प्रत्याशी कल का दिन प्रमुख कार्यकर्ताओं के घर जाकर उनसे मिलने और आम लोगों से मेल-मुलाकात में बिता सकते हैं। इस बार चुनाव प्रचार के दौरान कई बड़े त्यौहार आए, जिसमें नवरात्रि, दशहरा जैसे त्यौहार थे। कल दीवाली है और हिन्दू समाज में इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। चूंकि दीवाली पूजा की तैयारियों को लेकर भी लोग व्यस्त रहेंगे, इसलिए कल कांग्रेस, भाजपा और अन्य दलों के प्रत्याशियों ने अपना जनसंपर्क स्थगित कर रखा है। कुछ प्रत्याशियों ने सुबह से मेल-मुलाकात करने की योजना बनाई है। कुछ प्रत्याशियों ने अपने प्रमुख कार्यकर्ताओं से दीवाली मिलन की योजना बनाई है, ताकि उनसे जाकर चुनाव प्रचार संबंधी चर्चा की जा सके। इसमें भाजपा और कांग्रेस शामिल हैं। बाकी दलों ने भी अपनी रणनीति तैयार की है। वैसे शाम को ही दीवाली पूजा का सामान्य मुहूर्त है, इसलिए भी शाम 4 बजे के पहले ही चुनावी संपर्क की रणनीति तैयार कर ली गई है। इसके बाद परसो से चुनाव प्रचार पहले की तरह शुरू हो जाएगा। इसके बाद प्रत्याशियों को प्रचार के लिए केवल तीन दिन ही मिल पाएंगे, क्योंकि 15 नवम्बर को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा।
इस बार की ढोक पड़वा रहेगी खास
मालवा और विशेषकर इंदौर-महू में ढोक पड़वा का त्यौहार जोरदार तरीके से मनाया जाता है। दीवाली के दूसरे दिन सभी बड़ों का आशीर्वाद लेकर लोग अपने दिन की शुरूआत करते हैं। इंदौर में विभिन्न बाजारों और राजनीतिक ठियों पर इस बार धोक पड़वा की धूम रहने वाली है, क्योंकि प्रत्याशी कार्यकर्ताओं के साथ यहां लोगों से आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे।
भाजपा ने त्यौहार को भी भुनाया
ऐसा नहीं है कि दीवाली को लेकर राजनीतिक दल कुछ नहीं कर रहे हैं। भाजपा ने तो त्यौहार पर कमल रांगोली बनवाई और महिलाओं ने भी अपने हाथों पर कमल की मेहंदी बनवाई है।
पंजे की रांगोली बनवाई
कांग्रेस भी पीछे नहीं है और उन्होंने भी दीवाली की रंगत को चुनाव प्रचार में अपना माध्यम बनाया है। कई घरों के बाहर पंजे की रांागोली बनवाई गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved