• img-fluid

    पहली बार यूक्रेन के राष्ट्रपति मौतों के आंकड़े पर किया बड़ा खुलासा, कही ये बात

  • March 13, 2022

    कीव। रूस के बीच जारी जंग (Ukraine Russia War) के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने पहली बार इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें इस युद्ध (War) में अब तक कितना नुकसान हुआ है. ज़ेलेंस्की (Zelensky) ने पहली बार यूक्रेनी सेना (Ukrainian army) के नुकसान का एलान करते हुए बताया है कि रूस(Russia) के साथ लड़ाई में उनके करीब 1,300 लोग मारे गए हैं.



    हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूसी नेताओं से कहा है कि उनके देश द्वारा यूक्रेन पर किया गया हमला उन्हें उलटा पड़ेगा और आर्थिक पाबंदियों की वजह से उनके लोग उनसे नफरत करेंगे. वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने गुरुवार को एक वीडियो में कहा, “ आप पर (रूसी पर) युद्ध अपराध में संलिप्तता के लिए निश्चित रूप से मुकदमा चलाया जाएगा.”
    यूक्रेन के नेता ने कहा कि पश्चिम ने हमले की वजह से रूस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाएं हैं, जिसके नतीजे रूस के सभी लोगों को महसूस होंगे. उन्होंने कहा कि रूस के नेताओं से वहां के नागरिक ही नफरत करेंगे, जिन्हें वे कई सालों से रोजाना ठग रहे हैं.
    ज़ेलेंस्की ने कहा “जब उन्हें आपके झूठ का अहसास अपनी जेब, कम होती संभावनाओं पर होगा और रूस के बच्चों का भविष्य अंधकार में जाने का अहसास होगा तो वे आप से नफरत करेंगे.”

    Share:

    यूक्रेन में नागरिक क्षेत्रों पर भी रूस की बमबारी, आवासीय इलाकों में बचते हुए दिखे लोग

    Sun Mar 13 , 2022
    कीव । रूसी बमबारी (Russian Bombing) , मिसाइल और रॉकेट हमलों (Missile-rocket attacks) से यूक्रेन (Ukraine) में मानवीय संकट और गहराता जा रहा है। कीव के पास क्वित्नेव कस्बे में फ्रोजन खाद्य पदार्थों के गोदाम पर भी पांच रॉकेट दागे गए। नतीजे में आसपास के इलाकों (Residential Areas) के लिए खाद्य सप्लाई का एक महत्वपूर्ण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved