इंदौर, प्रदीप मिश्रा। किसानों के खेत मे लगे ट्रांसफार्मर की सुरक्षा के लिए न सिर्फ पुलिस को पहली बार पेट्रोलिंग करना पड़ रही है , बल्कि निगरानी के लिए किसानों को भी बारी बारी से पहरा देना पड़ रहा है। पीथमपुर सेक्टर वन थाना क्षेत्र में चोर खेतो में लगे ट्रांसफार्मर को खंभे से नीचे उतार कर उसमे इस्तेमाल होने वाला ऑइल और कॉपर बाइंडिंग चुरा कर ले जा चुके है। अभी तक इस तरह की लगातार 3 घटनाएं घट चुकी है।
पीथमपुर सेक्टर-1 थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहर के पास धार रोड स्थित गांव गवला में लगभग 15 दिनों में तीन ट्रांसफार्मर से बिजली ऑइल और कॉपर बाइंडिंग सम्बन्धित चोरी विद्युत कम्पनी और पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है। विद्युत कम्पनी के जूनियर इंजीनियर शहनवाज बेग के अनुसार थाने में लिखाई गई रिपोर्ट के अनुसार , नावदा पंथ विद्युत कम्पनी कर्यालय अंतर्गत के ग्रामीण क्षेत्र में खेतों में सिंचाई के लिए विद्युत सफ्लाय के वास्ते ट्रांसफार्मर लगाए गए है।
लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान
इस वजह से विद्युत कम्पनी को जंहा लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है तो वहीं किसानों ग्रामीणों को भरी गर्मी के मौसम में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में पुलिस व विद्युत कम्पनी सहित किसान बाकी क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मरों की सिर्फ निगरानी कर रहे है बल्कि आसपास के गांव वालों को आगाह और सतर्क कर रहे है। इस मामले में पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक चोरों का पता नही लगा है।
साइबर क्राइम सेल की मदद
चोरों की तलाश के लिए विद्युत कम्पनी व पुलिस द्वारा साइबर क्राइम सेल की मदद ली जा रही है। सायबर सेल यह पता लगाने में जुटी है कि ट्रांसफार्मर में से चोरी के दौरान घटना स्थल के पास कौन कौन से मोबाइल नम्बर एक्टिव थे।
खम्भों से ट्रांसफार्मर नीचे उतार कर चोरी
बन्द विद्युत सप्लाय के दौरान चोर। अभी तक ट्रांसफार्मर को खम्भों से नीचे गिरा कर उसका ऑइल और कॉपर बाइंडिंग चुरा कर ले गए है। इस क्षेत्र में इस तरह की अभी तक तीन घटनाएं हो चुकी है। सबसे पहले ऐसी घटना 9 मई ,दूसरी घटना 17 मई और तीसरी घटना 25 मई को हो चुकी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved