img-fluid

पहली बार साउथ सुपर स्टार इंदौर में करेंगे फिल्म प्रमोशन

August 16, 2022

लाइगर’ फिल्म का प्रमोशन करने विजय देवरकोंडा कल शहर में, साथ में अनन्या पांडे भी

इन्दौर। साउथ की फिल्में अब ना सिर्फ साउथ में, बल्कि पूरे देश में धूम मचा रही हैं। इसी क्रम में पहली बार साउथ के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा अपनी आने वाली फिल्म ‘लाइगर’ के प्रमोशन के लिए 17 अगस्त को इंदौर आ रहे हैं। उनके साथ बॉलीवुड स्टार अनन्या पांडे भी होंगी।

साउथ की फिल्मों से सभी को अपना दीवाना बना चुके विजय देवरकोंडा अपनी अगली फिल्म ‘लाइगर’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं और अनन्या पांडे तेलुगु इंडस्ट्री में। विजय की देशभर में फैंस फॉलोइंग बढ़ चुकी है। ऐसे में सीआई के लिए सबसे ज्यादा महत्व रखने वाले शहर इंदौर में भी वे अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आ रहे हैं। देवरकोंडा अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए प्रेस कांफ्रेस के अलावा निजी कॉलेज में भी प्रमोशन के लिए पहुंचने वाले हैं। हालांकि, विजय की फैन फॉलोइंग को देखते हुए इवेंट कंपनी और फिल्म से जुड़े लोग काफी सतर्कता बरत रहे हैं और उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। फिल्म 25 अगस्त को रिलीज हो रही है। लाइगर में राम्या कृष्णन, माइक टायसन, रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशक पुरी जगन्नाथ हैं। इसे दो भाषाओं तेलुगु और हिंदी में एकसाथ रिलीज किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि विजय की फैन फॉलोइंग देशभर में काफी बढ़ चुकी है। पिछले दिनों मुंबई में एक मॉल में प्रमोशन के लिए जाने वाले विजय की एक झलक पाने के लिए मॉल और सडक़ों पर इतनी भीड़ हो गई थी कि विजय वहां तक पहुंच ही नहीं पाए और इवेंट कैंसल करना पड़ा था।


अर्जुन रेड्डी के बाद बढ़ा क्रेज

दक्षिण भारत के इस सुपर स्टार विजय देवरकोंडा की ‘अर्जुन रेड्डी’ सुपर हिट रही थी। इसी फिल्म की बॉलीवुड रिमेक ‘कबीर सिंह’ को लोगों ने सुपर हिट किया था। इस फिल्म के बाद विजय देवरकोंडा की हिंदी भाषी प्रदेशों में फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई। ‘लाइगर’ के ट्रेलर लॉन्च ने भी उनके फैंस को खासा आकर्षित किया है।

लॉकडाउन के बाद बढ़ी साउथ मूवी में दिलचस्पी

यूं तो हिंदी भाषी प्रदेशों में भी साउथ की फिल्में देखी जाती रही हैं, लेकिन हमेशा ही वहां बनी फिल्में पहले वहीं की भाषाओं में रिलीज होती रहीं और फिर डब होकर हिंदी भाषी प्रदेशों तक पहुंची, लेकिन लॉकडाउन के बाद एकाएक बढ़े साउथ फिल्मों के क्रेज और साउथ के सुपर स्टार की लोकप्रियता अन्य हिंदीभाषी प्रदेशों में साउथ की फिल्मों का एक अलग फैन बेस तैयार किया है, जिसके बाद लगातार हिंदी प्रदेशों में भी एक साथ साउथ की फिल्में रिलीज की जा रही हैं। यही कारण है कि ‘लाइगर’ को भी तेलुगु और हिंदी में एक साथ रिलीज किया जा रहा है।

Share:

FIFA महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी नहीं करेगा भारत, AIFF को भी किया सस्पेंड

Tue Aug 16 , 2022
नई दिल्ली। फीफा (FIFA) ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (All India Football Federation) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. फीफा ने थर्ड पार्टी के अनुचित प्रभाव का हवाला देते हुए भारत के फुटबॉल फेडरेशन को सस्पेंड किया है. इतना ही नहीं फीफा ने अक्टूबर में भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved