img-fluid

1990 के बाद पहली बार IMF की प्रमुख ने विश्व अर्थव्यवस्था पर जताया ऐसा पूर्वानुमान

April 06, 2023

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (International Monetary Fund) की प्रमुख ने विश्व अर्थव्यवस्था की वर्ष 2023 में वृद्धि दर 3 फीसदी से भी कम रहने की आशंका जताते हुए गुरुवार को इससे वैश्विक स्तर (global scale) पर भूख और गरीबी के जोखिम बढ़ रहे हैं. आईएमएफ की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टलिना जॉर्जीवा (Kristalina Georgieva) ने कहा कि वैश्विक वृद्धि दर के अगले 5 सालों में लगभग 3 फीसदी ही रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा, ‘यह 1990 के बाद से हमारा मध्यम अवधि का सबसे कम वृद्धि पूर्वानुमान है. धीमी वृद्धि एक गंभीर झटका होगा, जिससे कम आय वाले देशों के लिए कठिनाई बढ़ जाएगी.”


वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर पिछले साल 3.4 फीसदी रही है. जॉर्जीवा ने यह चेतावनी भी दी कि वैश्विक वृद्धि के सुस्त पड़ने से गरीबी और भुखमरी बढ़ सकती है, जो कोविड संकट के कारण पहले ही चुनौती बनी हुई है. उन्होंने इसे एक खतरनाक प्रवृत्ति बताया. उनकी यह टिप्पणी आईएमएफ और विश्व बैंक की वाशिंगटन में अगले सप्ताह होने वाली सालाना स्प्रिंग मीटिंग से पहले आई है.

Share:

MP: सैलरी 50 हजार और इनकम टैक्स ने भेजा 113 करोड़ जमा करने का नोटिस

Thu Apr 6 , 2023
भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले (Bhind district) के एक युवक को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (income tax department) ने 113 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाने के लिए नोटिस भेजा है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यह टैक्स युवक द्वारा कथित तौर पर 132 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन (transaction) करने के लिए मांगा है. खास बात ये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved