नई दिल्ली । भारतीय सेना दिवस परेड (Indian Army Day Parade) पहली बार (For the First Time) दिल्ली से बाहर (Outside Delhi) अगले साल (Next Year) बेंगलुरु में होगी (Will be held in Bengaluru) । 2023 की सेना दिवस परेड दक्षिणी कमान क्षेत्र (Southern Command Area) में आयोजित की जाएगी (Will be Held) । बता दें कि इंडियन आर्मी की दक्षिणी कमान का मुख्यालय महाराष्ट्र के पुणे में है। सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह परेड हर साल 15 जनवरी को आयोजित की जाती है। परेड हर साल दिल्ली में होती है।
राष्ट्रीय सेना दिवस, उस ऐतिहासिक दिन की याद में मनाया जाता है जब जनरल करिअप्पा ने साल 1949 में पहली बार भारतीय सेना की कमान संभाली थी। लेफ्टिनेंट करियप्पा लोकतांत्रिक भारत के पहले सेना प्रमुख बने थे। बता दें कि इस दिन तक सेना की कमान अंग्रेज अधिकारी के हाथ में थी। भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर इन चीफ फ्रांसिस ब्रुचर थे। वे हमारे देश की सेना के आखिरी अंग्रेज जनरल थे।
आर्मी दिवस देश के लिए ऐतिहासिक दिन है। सेना दिवस पर बहुत बड़ा आयोजन होता है। इस दिन भारतीय सेना दिल्ली कैंटोनमेंट में परेड करती है। इस अवसर पर दिल्ली के करियाप्पा परेड मैदान में भव्य परेड का आयोजन किया जाता है। अब सरकार आर्मी डे परेड देश के अलग अलग हिस्सों में कराने पर विचार कर रही है। परेड की जगह हर साल बदल दी जाएगी। 2023 के बाद 2024 से परेड को अलग-अलग जगहों पर शिफ्ट किया जाएगा, यह अभी तय किया जाना है। बता दें कि हर साल 15 जनवरी को आर्मी डे परेड का आयोजन किया जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved