• img-fluid

    उत्तर प्रदेश में पहली बार रोबोटिक सर्जरी से महिला के थायराइड कैंसर का सफल ऑपरेशन

  • January 15, 2023


    लखनऊ । उत्तर प्रदेश में (In Uttar Pradesh) पहली बार (For the First Time) संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (SGPGIMS) के डॉक्टरों (Doctors) ने रोबोटिक सर्जरी के जरिए (By Robotic Surgery) पैपिलरी थायरॉइड कैंसर से पीड़ित (Suffering from Papillary Thyroid Cancer) 21 वर्षीय महिला का (21 Year Old Woman’s) सफल ऑपरेशन किया (Was Successfully Operated) ।


    एसजीपीजीआईएमएस में रोबोटिक थायरॉइड सर्जन डॉ. ज्ञान चंद ने कहा कि यह भारत में पहली बार हुआ है कि एक सरकारी संस्थान में रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से एक कैंसरयुक्त थायरॉयड ग्रंथि को पूरी तरह से हटा दिया गया। प्रयागराज की रहने वाली इस मरीज में गांठ बन गई थी, जिसके बाद कमला नेहरू कैंसर अस्पताल में उसका पता चला। रोबोटिक थायरॉइड सर्जन डॉ. ज्ञान चंद ने कहा, चूंकि जटिलताओं के कारण गले में चीरा लगाए बिना सर्जरी संभव नहीं थी, इसलिए उसे लखनऊ के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। प्रयागराज की 21 वर्षीय अविवाहित लड़की के गले में थायरायड की गांठ थी, जो लगातार बढ़ रही थी।

    प्रयागराज के कमला नेहरू कैंसर अस्पताल में आवश्यक जांच के बाद वहां के डॉक्टरों ने परिवार को बताया कि यह गांठ है और यह घातक है। इन जटिलताओं के कारण गले में चीरा लगाए बिना इसकी सर्जरी संभव नहीं थी। ऐसे में मरीज और उसके परिजन काफी उदास और निराश थे, क्योंकि इससे सर्जरी के बाद चीरे के निशान रह जाते ।

    कमला नेहरू अस्पताल के डॉक्टरों ने तब रोगी को गर्दन में चीरा लगाए बिना सर्जरी के लिए डॉ. ज्ञान चंद, रोबोटिक थायराइड सर्जन, एसजीपीजीआई, लखनऊ के पास रेफर कर दिया। जरूरी जांच के बाद पता चला कि मरीज को पैपिलरी थायरॉइड कैंसर है, जिसे रोबोटिक तरीके से हटाया जा सकता है। परिवार की सहमति के बाद डॉक्टर ज्ञान ने चार घंटे के ऑपरेशन में बिना चीरा लगाए मरीज के गले में कैंसर वाली थायरायड ग्रंथि समेत कई गांठों को सफलतापूर्वक निकाल दिया। मरीज अब ठीक है।

    Share:

    बर्थडे का जश्न मनाने में इतना मस्त हो गया शूटर, गेस्ट को ही मार दी गोली; हालत गंभीर

    Sun Jan 15 , 2023
    नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के जौनापुर गांव में शुक्रवार को बर्थडे पार्टी के जश्न में हर्ष फायरिंग हुई. एक तरफ लोग बैठकर शराब पी रहे थे. वहीं, दूसरी ओर पार्टी में मौजूद एक 37 साल के युवक के चेहरे पर गोली लगी. घटना में घायल युवक को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान  के ट्रामा सेंटर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved