img-fluid

पहली बार अप्रैल के पहले सप्ताह में ही इन्दौर में पारा 40 डिग्री के पार

  • April 08, 2025

    इंदौर। शहर में सूरज आग बरसा रहा है। इंदौर के इतिहास में संभवत: पहली बार अप्रैल के पहले सप्ताह में ही दिन का पारा 40 डिग्री के आगे निकल गया है। कल दिन का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री रहा। इसने पिछले साल अप्रैल के सर्वाधिक तापमान का रिकार्ड भी तोड़ दिया। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल तापमान में और बढ़ोतरी होगी। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री और परसो की अपेक्षा 0.8 डिग्री ज्यादा था।


    यह पिछले साल दर्ज अप्रैल के सर्वाधिक तापमान 40.2 डिग्री से भी 0.4 डिग्री ज्यादा था, जो 18 अप्रैल 2024 को दर्ज किया गया था। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि ऐसा संभवत: इतिहास में पहली बार हो रहा है, जब अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही तापमान 40 डिग्री के आगे पहुंच चुका है। जबकि आमतौर पर अप्रैल में सर्वाधिक तापमान 15 तारीख के बाद देखने को मिलता है। दिन के साथ ही रात के तापमान में भी तेजी बनी हुई है। रात का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं की दिशा उत्तर-पश्चिमी थी और अधिकतम रफ्तार 13 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची।

    Share:

    सहकारिता चुनाव 5 चरणों में कराने का ऐलान

    Tue Apr 8 , 2025
    सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी ने जिला कार्यालय से मांगी सदस्यता सूची इन्दौर। पूरे प्रदेश में सहकारिता चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही अब इस चुनाव की हलचल शुरू हो गई है। राज्य सहकारी निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिला कार्यालय से सदस्यता सूची मांग ली है। इसके साथ ही इस चुनाव को पांच चरणों में कराने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved