img-fluid

MP में पहली बार उज्जैन में होगा ड्रोन शो, महाशिवरात्रि पर 1000 ड्रोन से बनेगी महाकाल की आकृति

  • February 25, 2025

    उज्जैन। महाशिवरात्रि (26 फरवरी) पर महाकाल नगरी उज्जैन (Mahakal City Ujjain) में आसमान में भगवान शिव की आकृति और उनसे जुड़े प्रतीक चिह्न रंगारंग रूप में दिखाई देंगे। मध्यप्रदेश सरकार (madhya pradesh government) के आयोजन विक्रमोत्सव के शुभारंभ दिवस पर संध्या के समय ड्रोन शो के माध्यम से ये अनुपम दृश्य दिखाई देंगे। प्रदेश में पहली बार उज्जैन में यह शो आयोजित होने जा रहा है।

    महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल नगरी में एक साथ 1000 से ज्यादा ड्रोन उड़ेंगे। आसमान में भगवान शिव की आकृति और उनसे जुड़े प्रतीक चिह्न रंगारंग रूप में दिखाई देंगे। शहर के लोगों को ये पहली बार देखने को मिलेगा। 125 दिनों के विक्रमोत्सव के शुभारंभ समारोह में संस्कृति विभाग के अंतर्गत महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा यह ड्रोन शो आयोजित किया जा रहा है। ड्रोन शो में एक साथ ड्रोन उड़ाकर उन्हें एनिमेटेड किया जाता है। ड्रोन को कंप्यूटर प्रोग्राम के जरिए कंट्रोल किया जाएगा। शो रात में किया जाएगा।


    ड्रोन शो का एक अद्भुत नजारा उज्जैन में पहली बार लोगों को देखने को मिलेगा। इस तरह के शो विदेशों और बड़े शहरों में आयोजित होते हैं। उज्जैन से शुरू होने वाले 125 दिनों के विक्रमोत्सव के शुभारंभ समारोह में संस्कृति विभाग के अंतर्गत महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा यह उत्सव आयोजित होगा। मुख्य समारोह के दौरान ड्रोन शो होगा, जिसमें एक हजार से अधिक ड्रोन आसमान में उड़ाए जाएंगे और इनके माध्यम से महादेव भगवान शिव की आकृतियां बनाई जाएंगी। ड्रोन शो के प्रभारी डॉ. अनिल कोठारी ने बताया शो के लिए एक टीम उज्जैन आएगी। मध्यप्रदेश में पहली बार यह शो आयोजित किया जा रहा है। इसकी तैयारी की जा रही है।

    कई ड्रोन को एक साथ उड़ाकर आकाश में मनोरम पैटर्न, आकार, और एनिमेशन दिखाना होता है। ड्रोन को कंप्यूटर प्रोग्राम के जरिए कंट्रोल किया जाता है। ड्रोन शो को रात में किया जाता है और यह आतिशबाजी का एक बेहतर विकल्प होता है। ड्रोन शो को संगीत के साथ भी सिंक्रोनाइज किया जाता है। ड्रोन को एलईडी लाइट से लैस किया जाता है। स्मोकपॉड, लेजर, या लाइट बीम से भी लैस किया जा सकता है। इंजीनियरों और डिजाइनरों की टीम के माध्यम से शो होता है।

    टोक्यो 2020 ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में ड्रोन शो हुआ था। रूस के निजी नोवगोरोड में जियोस्कैन ड्रोन शो द्वारा शहर की 800वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया गया था। आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती में 5500 ड्रोन के साथ एक बड़ा ड्रोन शो किया गया था।

    महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ उज्जैन के निदेशक श्रीराम तिवारी ने बताया कि विक्रमोत्सव के शुभारंभ समारोह के अंतर्गत ड्रोन शो करने का निर्णय लिया गया है। उज्जैन से आरंभ हुआ विक्रमोत्सव अब देश और दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है। इस बार दिल्ली में भी उत्सव के अंतर्गत कार्यक्रम होंगे।

    Share:

    इंदौर को दिल्ली-मुंबई की तरह किया जाएगा विकसित, CM मोहन यादव का ऐलान

    Tue Feb 25 , 2025
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 (Global Investors Summit-2025) के दूसरे दिन यानी 25 फरवरी को ‘अनलॉकिंग लैंड वैल्यू इन सिटीज’ सेशन आयोजित किया गया. इस सेशन में शहरों के विकास पर मंथन किया गया. इस सेशन में चर्चा किया गया कि प्रदेश की मोहन सरकार इंदौर को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved