नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच लगातार रेड जोन में चल रहा शेयर बाजार मार्च के महीने में पहली बार आज ग्रीन जोन में दिखा है. लंबे समय से नीचे बने हुए सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बाजार बंद होने से थोड़ी देर पहले तेजी का रुख देखा गया जो कारोबार समाप्ति तक कायम रहा.
सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा चढ़ा
बाजार बंद होने से पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स (Sensex) में 500 अंक से ज्यादा की तेजी देखी गई. दोपहर 3 बजे सेंसेक्स 579.24 अंक यानी 1.10% की बढ़त के साथ 53,421.99 अंक पर कारोबार कर रहा था. इसके बाद ये एक बार 600 अंक से भी ज्यादा चढ़ गया. हालांकि कारोबार समाप्ति पर सेंसेक्स 581.34 अंक की बढ़त के साथ 53,424.09 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 53,484.26 अंक के हाई लेवल और 52,260.82 अंक के निचले स्तर को छुआ.
आईटी कंपनियों का बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. टीसीएस (TCS) में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी और इंफोसिस में दो फीसदी की तेजी देखी जा रही है. वहीं सन फार्मा के शेयरों में करीब 4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. इसके अलावा SBI कार्ड में 5 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.
रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग (Russia-Ukraine Conflict) का दुनियाभर के शेयर बाजार पर प्रेशर बना हुआ है. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 132 अंक गिरकर 52,700 अंक के पास ट्रेड कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 0.20 फीसदी के नुकसान के साथ 15,850 अंक के नीचे कारोबार कर रहा था.
निफ्टी चढ़ा 100 अंक से ज्यादा
लंबे समय से रेड जोन में चल रहा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) निफ्टी (Nifty) भी मार्च के महीने में पहली बार मंगलवार को ग्रीन जोन में दिखा. निफ्टी में दोपहर 3 बजे 114.85 अंक यानी 0.72% की तेजी दर्ज की गई. ये 15,978 अंक पर ट्रेड कर रहा था.
कारोबार के अंत में निफ्टी 150.30 अंक यानी 0.95% की तेजी के साथ 16,013.45 अंक पर बंद हुआ. इंडियन ऑयल, सनफार्मा, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, सिप्ला और टीसीएस के शेयर टॉप-5 पर रहे. जबकि हिंडाल्को, ओएनजीसी, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और ब्रिटानिया के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए.
दुनिया भर के बाजारों में अभी बिकवाली का ट्रेंड हावी है. सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेज गिरावट आई. टेक कंपनियों पर फोकस्ड स्टॉक Nasdaq नवंबर के हाई लेवल से अभी तक 20 फीसदी से ज्यादा नीचे आ चुका है. इसी तरह डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज जनवरी के हाई लेवल से करीब 11 फीसदी नीचे आ चुका है. यूरोपीय बाजारों को देखें तो ये करीब साल भर के निचले स्तर पर हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved