नई दिल्ली। रूस (Russia) ने यूक्रेन ( Ukraine) के दिनिप्रो शहर (Dnipro city) पर अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) से हमला किया है। इस मिसाइल का इतिहास में इससे पहले किसी भी देश के द्वारा इस्तेमाल नहीं किया गया है। यूक्रेनी वायु सेना (Air Force) ने बृहस्पतिवार को कहा कि हमले में कई प्रकार की मिसाइलें (Missiles) शामिल थीं, जिनमें रूस के अस्त्रखान क्षेत्र से लॉन्च की गई एक आईसीबीएम भी शामिल थी। यह ताम्बोव क्षेत्र में मिग-31के फाइटर जेट से दागी गई एक केएच-47एम2 किंझल एरोबैलिस्टिक मिसाइल है। इसके साथ सात केएच मिसाइलें वोल्गोग्राड क्षेत्र में टीयू-95एमएस बमवर्षकों से दागी गईं।
यूक्रेन को मिलेंगी अमेरिकी बारूदी सुरंगें
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हम यूक्रेन को गैर-कार्मिक बारूद-रोधी सुरंगें प्रदान कर रहे हैं। हम हमेशा वास्तविकता के आधार पर अपनी नीतियों को अनुकूलित और समायोजित करते हैं और जो वास्तविक घटनाएं हमने देखी हैं वे रूसी अग्रिम पंक्ति की सेना से जुड़ी हैं। इनकी आक्रामकता रोकना जरूरी है।
पुतिन ने चेताया, यूक्रेन को मिसाइल देने वाले देशों को सिखाएंगे सबक
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस ने एक नई मध्यम दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया है। मास्को इसका इस्तेमाल उन देशों के खिलाफ करेगा, जिन्होंने कीव को रूस पर हमला करने के लिए अपनी मिसाइलों का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है। मालूम हो कि आईसीबीएम एक लंबी दूरी का हथियार है जिसे अंतरिक्ष में दागकर अपने लक्ष्य पर गिराने के लिए वायुमंडल में फिर से प्रवेश कराया जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved