• img-fluid

    बुरहानपुर में पहली बार मंडी में सूखी हल्दी की खरीदी शुरू

  • May 13, 2022

    बुरहानपुर। मप्र में बुरहानपुर (Burhanpur in MP) का नाम हल्दी उत्पादन के साथ ही हल्दी खरीदी के लिए भी प्रसिद्ध होने वाला है, क्योंकि यहा के किसान जहां हल्दी (Turmeric) की खेती के प्रति अधिक आकर्षित हुए हैं तो वहीं जिला प्रशासन की एक पहल ने जिला मुख्यालय पर नई पहल कर हल्दी की खरीदी की शुरूआत कर दी है। इस पहल से न सिर्फ बुरहानपुर बल्कि खंडवा, खरगोन, बड़वानी यहां तक कि इंदौर और अन्य जिलों से भी किसान हल्दी बेचने आने लगेंगे। जिससे एक नया बाजार तैयार होगा और आने वाले समय में बुरहानपुर जिला आर्थिक दृष्टि से और समृद्ध होगा।

    अब तक बुरहानपुर जिले की पहचान गन्ना और केले के रूप में अधिक रही है, लेकिन अब मसाला खेती में भी जिला आगे बढ़ रहा है। बुरहानपुर मंडी में कलेक्टर प्रवीण सिंह की पहल पर पहली बार हल्दी की खेती शुरू हुई है।

    कृषि उपज मंडी में पहले ही दिन जिले के विभिन्न क्षेत्रों से किसान 75 क्विंटल हल्दी लेकर पहुंचे तो वहीं दर्जनभर से अधिक व्यापारी भी खरीदी के लिए आए। शुरू में बोली 4 हजार लगी। अधिकतम दाम 6700 रुपये प्रति क्विंटल रहे।



    पहले सांगली जाते थे अब सांगली से यहां आ सकते हैं व्यापारी

    अब तक स्थानीय किसान अपनी उपज लेकर सांगली जाया करते थे, लेकिन आने वाले समय में स्थिति ऐसी हो जाएगी कि सांगली से व्यापारी, किसान बुरहानपुर मंडी आया करेंगे। यहां हल्दी के दाम भी बेहतर स्थिति में होंगे। पहले ही दिन सूखी हल्दी 6700 रूपए प्रति क्विंटल रहे। 12 व्यापारी भी खरीदी के लिए पहुंचे। इससे पहले किसानों से सहमति पत्र भी भरवाए गए थे। जिले में 2 हजार हेक्टेयर में 4 हजार‎ टन हल्दी का उत्पादन हो रहा है।

    वेयर हाउस की समस्या

    जिले में डोईफोड़िया, खकनार, सारोला, अंबाड़ा आदि क्षेत्र में हल्दी का उत्पादन अधिक होने लगा है। आलम यह है कि यहां उत्पादित होने वाली हल्दी की क्वालिटी देखकर महाराष्ट्र से कईं बार किसान भी आ चुके हैं। परंतु यहां वेयर हाउस नहीं होने से किसानों को समस्या आती थी। अब स्थानीय स्तर पर ही खरीदी शुरू होने से आसानी होगी।

     

    अभी दो दिन खरीदी करेंगे, बाजार देखकर नियमित होगी

    बुरहानपुर उद्यानिकी उपसंचाक आरएनएस तोमर का कहना है कि जिले में 12 मई से हल्दी की खरीदी शुरू कर दी गई है। आने वाले समय में बुरहानपुर हल्दी का एक बड़ा बाजार बनकर उभरेगा। अभी सिर्फ दो ही दिन हल्दी खरीदी करना तय किया गया है, लेकिन जिस तरह से पहले ही दिन 75 क्विंटल हल्दी किसान ले आए उससे ऐसा लग रहा है कि जल्द ही इसे प्रतिदिन करना होगा।

     

    Share:

    WhatsApp का नया फरमान, UPI यूजर्स को दिखाना होगा 'कानूनी' नाम

    Fri May 13 , 2022
    डेस्क: वॉट्सऐप ने उन यूजर्स “कानूनी” नामों की पहचान करना शुरू कर दिया है, जिन्होंने अपने ऐप पर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) आधारित भुगतान सुविधा शुरू की हुई है. कई मामलों में देखने में आया है कि ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करने वाले कुछ यूजर्स प्रोफइल नाम कुछ होते हैं और बैंक खातों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved