केनबरा। कोरोना वायरस (Corona Virus) के डेल्टा वैरिएंट (delta variant) से बचने के लिए अधिकतर देश हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाने लगे हैं। ऑस्ट्रेलिया(Australia) के न्यू साउथ वेल्स (new South Wales) में कोरोना संक्रमण के कारण पहली बार एक 20 वर्षीय युवक की मौत (For the first time a 20-year-old youth died) हुई है। युवक को टीका नहीं लगा था। सिडनी(Sydney) में पिछले छह सप्ताह से लॉकडाउन(Lockdown) है।
चीन, ऑस्ट्रेलिया, फिलीपीन, थाईलैंड, वियतनाम समेत अन्य देश कोरोना के डेल्टा वैरिएंट को अपने यहां आक्रामक होने से रोकने के लिए हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लॉकडाउन करने लगे हैं। चीन के 12 से अधिक प्रांतों के करीब 20 शहरों में डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved