इन्दौर। जुलाई अंत और अगस्त की शुरुआत से जिस तरह से शहर में कोरोना के मरीजों के आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही थी, उसके बाद कल जो आंकड़े आए हैं, उससे राहत महसूस हुई है। अगस्त माह में कल सर्वाधिक सैम्पलों की जांच हुई, लेकिन राहत की बात यह रही कि कुल सैम्पल में से मात्र 4.6 प्रतिशत ही पॉजिटिव आए। बुधवार को 3 हजार 359 सैम्पल लिए गए थे। इससे ज्यादा 3413 सैम्पलों की जांच की गई, जिनमें 157 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
अगस्त में 3 अगस्त को सबसे कम 89 पॉजिटिव मरीज आए थे। इस दिन 1973 जांचें की गई थीं और इसका प्रतिशत 4.51 रहा था। हालांकि इसके बाद जांच का आंकड़ा बढ़ा और इनमें से पॉजिटिव आने वाले मरीजों का प्रतिशत भी बढऩे लगा था। अगस्त में ही सर्वाधिक 8.32 प्रतिशत 9 अगस्त को रहा। इस दिन की गई 2 हजार 498 जांच में से 208 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद सैम्पल लेने की संख्या लगातार बढ़ती गई, लेकिन जांच कम हो रही थी। 12 अगस्त को 2725 जांच में 188 यानी 6.89 प्रतिशत कोरोना मरीज निकले थे। कल 157 कोरोना मरीज निकले हैं। 12 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग ने 3 हजार 359 सैम्पल कलेक्ट करके दिए थे। इनमें और सैम्पल मिलाकर जांच की गई और 3 हजार 413 सैम्पल जांचे गए, यानी 54 ज्यादा सैम्पलों की जांच हुई। इनमें निजी लैब के आंकड़े भी शामिल हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि इतनी अधिक जांच होने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कम आया है। इसका प्रतिशत मात्र 4.6 ही रहा। कल ढाई हजार जांच करके स्वास्थ्य विभाग ने लैब को सौंपी हैं। अगर इसी प्रतिशत के आधार पर मरीजों की संख्या आती है तो यह एक अच्छा संकेत रहेगा। वैसे अगस्त में बार-बार कोरोना के आंकड़े कभी कम तो कभी ज्यादा होने से स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है और सवाल खड़े हो रहे हैं कि शहर में कोरोना बढ़ रहा है या घट रहा है?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved