नई दिल्ली । बारिश (rain) की वजह से एक झील 28 साल में पहली बार पानी से पूरी तरह लबालब हो गई है. इस झील के पहले और बाद के फोटो सोशल मीडिया (social media) पर शेयर हो रहे हैं, जिसे देख कई लोग हैरान नजर आ रहे हैं.
झील के अगर फोटो देखे जाएं तो अंतर साफ तौर पर नजर आ रहा है. 15 साल पहले यानी 2007 का झील का फोटो सामने आया है, 2007 में यह झील सूखे की मार झेल रही थी. तब यह महज 5.3 प्रतिशत ही भरी हुई थी. अब यह झील अपनी क्षमता से भी ज्यादा यानी 100.4% प्रतिशत तक भर गई है.
मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले एलिडॉन झील (Lake Eildon) पानी से लबालब पूरी तरह 28 साल पहले नजर आई थी. यह झील विक्टोरिया (ऑस्ट्रेलिया) में मौजूद है.
चौंकाने वाली बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दक्षिणी-पूर्वी इलाके में अक्टूबर के समय में जंगलों में आग लगने की घटनाएं होती हैं. लेकिन, फिलहाल तो बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर रखा है.
झील की यह तस्वीर 2007 की है (Facebook)
हाल में विक्टोरिया (victoria) में जमकर बारिश हुई है. इसी वजह से विक्टोरिया, दक्षिणी न्यू साउथ वेल्स (southern new south wales) और नॉर्दर्न तस्मानिया के कई इलाकों में बाढ़ भी आ गई. कई बांध ओवरफ्लो हो गए. डार्टमाउथ बांध (Dartmouth Dam) में भी पिछले 26 सालों के दौरान पहली बार पानी कैपिसिटी से ज्यादा हो गया. 17 अक्टूबर को थॉमसन बांध (Thomson Dam) की कैपिसिटी 99.2% दर्ज की गई.
वैसे ऑस्ट्रेलिया के कई इलाकों में अगले सप्ताह तक 200 मिमी से ज्यादा की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
‘वेदरजोन’ की ओर से मौसम का हाल बताने वाले बेन डोमेनसिनो ने बताया, इस सप्ताह पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के एक बड़े हिस्से में भारी बारिश और तेज आंधी आएगी, इससे कई राज्यों में पानी बढ़ जाएगा.
वैसे बाढ़ की वजह से ऑस्ट्रेलिया में सामान्य जनजीवन पर काफी असर पड़ा है. पिछले सप्ताह विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स में दो लोग बाढ़ में डूबकर मर गए और दो लोग अभी भी गुमशुदा हैं. विक्टोरिया स्टेट इमरजेंसी सर्विस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर टिम वाइवक ने लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved