img-fluid

2000 साल में पहला मौका जब इस पवित्र जगह पर आम लोग जा सकेंगे

January 03, 2023

नई दिल्ली: ईसाइयों (Christians) के पवित्र ग्रंथ बाइबिल में कई जगहों का जिक्र है, इनमें से एक जगह है पूल ऑफ सिलोम (Pool of Siloam). अब यह आम जनता के लिए में खुलने जा रही है. बीते 2000 साल में ये पहला मौका जब इस जगह पर आम लोग जा सकेंगे. इस जगह की खुदाई के लिए करोड़ों रुपए (crores of rupees) के बजट की मंजूरी मिल गई है. इस जगह के प्रति यहूदी और ईसाई (Jews and Christians) दोनों ही धर्मों के लोगों की आस्‍था है.

इजरायल में मौजूद इस जगह के बारे में दावा किया जाता है कि यहां प्रभु ईसामसीह ने जन्‍मजात दृष्टिहीन व्‍यक्ति को ठीक कर दिया था. यह साइट आज से करीब 2700 साल पहले जेरूसुलम वाटर सिस्‍टम के तहत बनाई गई थी. वर्तमान में इस जगह की खुदाई चल रही है. एक बार यहां यह सारा काम पूरा हो जाएगा, उसके बाद इस जगह के विभिन्‍न हिस्‍से बारी-बारी से आम लोगों के लिए खोले जाएंगे. वहीं, इस जगह का ‘पूल’ वाला छोटा हिस्‍सा लोगों के लिए खोल दिया गया है. हालांकि, इस जगह की ठीक से खुदाई होने में कुछ साल लग सकते हैं.


पूल ऑफ सिलोम जेरूसलम के दक्षिणी हिस्‍से में मौजूद सिटी ऑफ डेविड में मौजूद है (Getty) इजरायल ने करीब तीन साल पहले इस धार्मिक जगह की खुदाई के लिए 800 करोड़ रुपए के प्रोजेक्‍ट की मंजूरी दी थी. इस जगह के बारे में साल 2004 में पता चला था जब एक मजदूर यहां दुर्घटना के बाद टूटे हुए पाइप की मरम्‍मत कर रहा था.

‘पूल आफ सिलोम’ से गुजरकर तीर्थ यात्री यात्री पुराने यहूदी मंदिर तक जा सकेंगे. कहा जाता है कि इस मंदिर तक पहुंचने का उपयोग प्रभु ईसामसीह ने भी किया था. पूल ऑफ सिलोम को खोलने का फैसला इजरायल एंटिक्‍स अथॉरिटी, इजरायल नेशनल पार्क अथॉरिटी सिटी ऑफ डेविड फाउंडेशन ने नए साल से पहले किया था. जेरूसलम के मेयर मोशे लियोन ने बताया कि पूल ऑफ सिलोम का ऐतिहासिक, राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय महत्व है. कई सालों के पूर्वानुमान के बाद इस जगह को करोड़ों लोगों के आने के लिए तैयार किया जा रहा है.

इस पूल का निर्माण राजा हेजेकिया के कार्यकाल में हुआ था. जिसका वर्णन ‘Bible in the Book of Kings II, 20:20’ में है. मेयर ने आगे बताया कि पूल ऑफ सिलोम और इससे जुड़ा तीर्थ मार्ग, जेरूसलम के सिटी ऑफ डेविड में मौजूद है. सिटी ऑफ डेविड फाउंडेशन के अंतरराष्ट्रीय मामलों के डायरेक्‍टर Ze’ev Orenstein ने कहा कि यह जगह काफी लोगों के लिए महत्‍वपूर्ण है.

Share:

PM मोदी ने ब्रिटेन के किंग चार्ल्स से की बात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Tue Jan 3 , 2023
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय (King Charles III of Britain) के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से कहा कि इस दौरान जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता का संरक्षण और उर्जा संक्रमण के वित्त पोषण (financing) के लिए संसाधनों से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved