इंदौर। गणेशोत्सव के दौरान पहली बार खजराना गणेश मंदिर में गणेश पुराण भी किया जाएगा। प्रतिदिन दोपहर 3 से लेकर शाम 6 बजे तक पंडित राजेश मिश्रा द्वारा वाचन किया जाएगा। उधर आज शाम को बैंक से स्वर्ण आभूषण लाएंगे और रात में ही भगवान गणेश का शृृंगार करेंगे।
महोत्सव का शुभारंभ कल प्रात: 10 बजे मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनीष सिंह व निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल द्वारा ध्वज पूजन कर किया जाएगा। भक्त मंडल की ओर से सवा लाख मोदक का प्रसाद बांटा जाएगा। अभी तक करीब 80 हजार मोदक बन गए हर हैं, शेष आज रात्रि तक बनकर तैयार हो जाएंगे। वितरण के लिए भक्त मंडल की ओर से 30 कार्यकर्ता तैयार रहेंगे। महोत्सव के दौरान गणेश जी को प्रतिदिन अलग-अलग किस्म के अनाज के लड्डुओं से भोग लगाया जाएगा, वहीं प्रतिदिन शाम को शहर के प्रमुख भजन गायकों द्वारा भजन संध्या भी आयोजित की जाएगी। बड़ा गणपति मंदिर में भी प्रतिदिन भीड़ लगेगी। पहले दिन भगवान गणेश को चोला चढ़ाया जाएगा।
महाकाल मंदिर की तर्ज पर दर्शन की व्यवस्था
मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महाकाल मंदिर की तर्ज पर दर्शन की व्यवस्था की गई है। किसी भी भक्त को दर्शन में आधे घंटे से अधिक समय नहीं लगेगा। रिंग रोड से लेकर कालिका मंदिर सहित आसपास की मार्गों की मरम्मत कर पर्याप्त लाइट और झालर लगा दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved