• img-fluid

    पहली बार आंध्रप्रदेश के कर्नूल के लिए भी इंदौर से चलेगी सीधी उड़ान

    November 01, 2021

    • तिरुपति जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा

    इंदौर। इंदौर (Indore) से लगातार नई उड़ानों (flights) की शुरुआत हो रही है। इनसे कई नए शहर भी इंदौर (Indore) के सीधे हवाई संपर्क में आ रहे हैं। इनमें पहली बार आंध्रप्रदेश (andhra pradesh) के कर्नूल (कुरनूल) के लिए भी जल्द ही इंदौर (Indore) से सीधी उड़ान (direct flight) शुरू होगी। इस फ्लाइट के शुरू होने से इंदौर (Indore) से तिरुपति (tirupati) दर्शन करने जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

    इस फ्लाइट का संचालन फ्लायबिग एयरलाइंस (flybig airlines) द्वारा किया जाएगा। कंपनी ने इंदौर से दो नए रूट्स महाराष्ट्र (routes maharashtra) के गोंदिया और आंध्रप्रदेश (andhra pradesh) के कर्नूल के लिए अनुमति मांगी थी। गोंदिया की अनुमति तो मार्च में लागू  हुए समर शेड्यूल (summer schedule) में ही मिल गई थी, लेकिन कर्नूल के लिए डीजीसीए (dgca) ने अब मंजूरी दी है।


    दिसंबर से शुरू हो सकती हैं उड़ानें
    कंपनी के प्रभारी तारिक अब्बासी (Tariq Abbasi in-charge of the company) ने बताया कि कंपनी का तीसरा विमान इसी माह के अंत तक इंदौर पहुंचेगा। इस विमान के साथ ही कंपनी इंदौर से गोंदिया, हैदराबाद और कर्नूल (Gondia, Hyderabad, Kurnool) के लिए उड़ानों के संचालन की योजना बना रही है। ये उड़ानें संभवत: दिसंबर से शुरू हो सकती हंै।

    आंध्रप्रदेश से पहली बार जुड़ेगा इंदौर
    पहली बार इंदौर आंध्रप्रदेश के किसी शहर से सीधे हवाई मार्ग से जुड़ सकेगा। इस फ्लाइट के शुरू होने से इंदौर से तिरुपति दर्शन करने जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

    Share:

    साढ़े 5 लाख राजस्व त्रुटियां इंदौर जिले में सुधरेंगी

    Mon Nov 1 , 2021
    15 दिवसीय शुद्धिकरण अभियान के लिए कलेक्टर ने जारी किए विस्तृत आदेश… एक दर्जन तरह की त्रुटियां हाथों हाथ करेंगे ठीक… अपडेट हो जाएगा राजस्व रिकॉर्ड इंदौर। भू-अभिलेख रिकार्ड शुद्धिकरण अभियान (Land Records Purification Drive) आज से इंदौर (Indore) सहित पूरे प्रदेश में शुरू किया जा रहा है। इस अभियान के चलते राजस्व रिकार्ड (Revenue […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved