img-fluid

24 मार्च 2020 के बाद पहली बार इंदौर में एक भी मरीज नहीं मिला… प्रशासन ने वैक्सीनेशन और सैम्पलिंग से हासिल की ये उपलब्धि

August 20, 2021

  • पहली बार हासिल इस जीरो को कायम रखना ही चुनौती

इन्दौर। जब से कोरोना संक्रमण शुरू हुआ उसके बाद यह पहला मौका है जब एक भी कोरोना मरीज 24 घंटे में नहीं मिला। कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन से यह खुशखबरी सामने आई कि 9329 सैम्पलों की जांच में एक भी नया कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला, यानी पॉजिटिव सैम्पलों की संख्या जीरो रही। इसका इंतजार इंदौरियों को लम्बे समय से था। 24 मार्च 2020 से इंदौर में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हुआ, जो अब तक जारी है, लेकिन इन 513 दिनों में यह पहला मौका है जब नए मरीजों का आंकड़ा जीरो रहा।
इस जीरो के आंकड़े को कायम रखना अब बड़ी चुनौती है। हालांकि फिलहाल तो ऐसा होगा नहीं। संभव है कि अगले एक-दो दिनों में ही फिर पहले की तरह दो-चार मरीज मिलने लगें। हालांकि अनलॉक के बाद जून से ही कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घटती रही है, वरना 25 अप्रैल को 24 घंटे में सर्वाधिक 1841 कोरोना मरीज मिले थे। मगर अभी तो रोजाना औसतन 2-3 मरीज ही मिल रहे हैं। कलेक्टर मनीष सिंह की प्रशासनिक सख्ती, लॉकडाउन और उसके साथ ही वैक्सीनेशन और सैम्पलिंग की जो रणनीति अपनाई जा रही है, वह कोरोना संक्रमण के खात्मे की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हुई है। यही कारण है कि संक्रमण की दर जीरो तक पहुंच गई है। तीसरी लहर से निपटने के भी इंदौर में पर्याप्त प्रबंध कर लिए गए हैं। अतिरिक्त बिस्तरों, इंजेक्शन से लेकर भरपूर ऑक्सीजन सहित अन्य उपचार की व्यवस्थाएं भी जुटा ली गई हैं। वर्तमान में मात्र 17 कोरोना मरीज ही उपचाररत हैं। कलेक्टर का कहना है कि यह जो जीरो बड़ी मुश्किल से हासिल हुआ है, इसे अब नागरिक सूझबूझ के साथ कायम रखें। मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाए। सेनिटाइजेशन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखें और वैक्सीन अवश्य लगवाएं। हालांकि इंदौर शहर की शत-प्रतिशत आबादी वैक्सीनेट हो भी चुकी है।


शासन ने दो दिवसीय वैक्सीनेशन महाअभियान के भिजवाए निर्देश
इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र में ही लगभग पौने 2 लाख लोगों को पहला डोज नहीं लग पाया है, जिसके लिए अभी रोजाना वैक्सीनेशन चल भी रहा है। कल भी 32 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं 25 और 26 अगस्त को पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने समीक्षा करते हुए सभी सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, स्वयंसेवी और अन्य संस्थाओं से अनुरोध किया कि वे इस महाअभियान में सहयोग करें। द्वितीय डोज से छूटे लोगों को एसएमएस, टेलीफोन, ऑडियो के माध्यम से संदेश पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Share:

EPF खाताधारकों के लिए जरूरी खबर! आज ही निपटाएं ये काम, नहीं तो क्लेम में आएगी दिक्कत

Fri Aug 20 , 2021
नई दिल्ली: सभी सैलरीड क्लास के लिए जरूरी खबर है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सब्सक्राइबर्स को सलाह दी है कि वो ई-नॉमिनेशन (epfo e nomination) जरूर कर लें. इससे अकाउंट होल्डर के परिवार को सोशल सिक्योरिटी मिलती है. EPFO इसे लेकर लगातार ट्वीट कर रहा है, जिसमें उसने बताया है कि सब्सक्राइबर्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved