महिदपुर रोड। पुरानी पेंशन खैरात नहीं हमारा अधिकार है, इसे हम लेकर रहेंगे। इन नारों के बीच नगर के संकुल केंद्र पर पेंशन विहीन विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा अधिकारियों कर्मचारियों ने आंदोलन की शुरुआत करते हुए एनपीएस की होली दहन की। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर आयोजित एनपीएस होली दहन कार्यक्रम में संकुल केंद्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न शासकीय प्राथमिक माध्यमिक हाई तथा हायर सेकेंडरी स्कूलों में पदस्थ पेंशन विहीन शिक्षकों के अलावा अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी इस दौरान मौजूद रहे। 6 मार्च को भोपाल में संयुक्त रूप से आयोजित बैठक में लिये गये निर्णय के परिपालन में संकुल केंद्र पर यह क्रमबद्ध आंदोलन आयोजित किया गया।
पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की हेमलता उपाध्याय के अनुसार आंदोलन के दौरान सामूहिक एकता बनाकर सामूहिक नेतृत्व में आंदोलन का संचालन किया जा रहा है। 17 मार्च को एनपीएस की होली दहन के बाद 23 मार्च को ब्लॉक स्तर ज्ञापन और 27 मार्च को जिला मुख्यालय पर ज्ञापन रैली व धरना प्रदर्श के बाद 3 अप्रैल को भोपाल में जंगी प्रदर्शन किया जाएगा। गुरुवार को एनपीएस होली दहन आंदोलन के दौरान वरिष्ठ शिक्षक मोनिका पोरवाल, अजय शंकर दंडोतिया, सीताराम जमरा, कालूराम चौहान, राजीव शर्मा, मुकेश चौहान, कालूराम वाघेला, गिरीश मल्होत्रा, सेवाराम सोनगरा, शालिनी मकवाना, कुमुद सूर्यवंशी, सलमा मंसूरी, माधुरी मोडक सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved