इंदौर। सरवटे टू गंगवाल रोड (Sarwate to Gangwal Road) के लिए नगर निगम (municipal Corporation) द्वारा कुछ दिनों पूर्व मच्छी बाजार (fish market) क्षेत्र से कबाड़ा बाजार (junk market) की कई दुकानों को हटाया गया था और आज फिर निगम का अमला क्षेत्र में पहुंचा और वहां शेष बची करीब 15 से 20 दुकानों और मकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू की।
सरवटे टू गंगवाल रोड (Sarwate to Gangwal Road) के लिए नगर निगम कई अलग-अलग हिस्सों में सडक़ निर्माण कर चुका है और कई हिस्सों में बाकी है, जिसके चलते अब फिर से बाधाएं हटाने का काम शुरू किया गया है। आज सुबह नगर निगम का रिमूवल अमला क्षेत्र (removal staff area) में कार्रवाई के लिए पहुंचा। मच्छी बाजार से कड़ावघाट की ओर जाने वाले मार्ग पर शेष बची कई फर्नीचर और कबाड़े की दुकानें हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
कबाड़ा दुकानों के पीछे कई रहवासियों के घर भी थे तो निगम अधिकारियों ने वहों कार्रवाई से पहले घरों का सामान निकलवाया और उसके बाद सामान हटाने के बाद जेसीबी और पोकलेन (JCB and Pokelane) से नदी किनारे बने मकानों और दुकानों को ध्वस्त कर दिया। अधिकारियोंं के मुताबिक करीब 15 से 20 दुकानों और मकानों के हिस्से हैं, जिन्हें आज दिनभर में ढहाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved