img-fluid

सरवटे टू गंगवाल सडक़ के लिए मच्छी बाजार की बची बधाएं हटाने पहुंचा निगम अमला

December 28, 2021

  • कबाड़ा बाजार में कई कच्चे-पक्के मकानों को हटाना शुरू

इंदौर। सरवटे टू गंगवाल रोड (Sarwate to Gangwal Road) के लिए नगर निगम (municipal Corporation) द्वारा कुछ दिनों पूर्व मच्छी बाजार (fish market) क्षेत्र से कबाड़ा बाजार (junk market) की कई दुकानों को हटाया गया था और आज फिर निगम का अमला क्षेत्र में पहुंचा और वहां शेष बची करीब 15 से 20 दुकानों और मकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू की।

सरवटे टू गंगवाल रोड (Sarwate to Gangwal Road) के लिए नगर निगम कई अलग-अलग हिस्सों में सडक़ निर्माण कर चुका है और कई हिस्सों में बाकी है, जिसके चलते अब फिर से बाधाएं हटाने का काम शुरू किया गया है। आज सुबह नगर निगम का रिमूवल अमला क्षेत्र (removal staff area) में कार्रवाई के लिए पहुंचा। मच्छी बाजार से कड़ावघाट की ओर जाने वाले मार्ग पर शेष बची कई फर्नीचर और कबाड़े की दुकानें हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।


कबाड़ा दुकानों के पीछे कई रहवासियों के घर भी थे तो निगम अधिकारियों ने वहों कार्रवाई से पहले घरों का सामान निकलवाया और उसके बाद सामान हटाने के बाद जेसीबी और पोकलेन (JCB and Pokelane) से नदी किनारे बने मकानों और दुकानों को ध्वस्त कर दिया। अधिकारियोंं के मुताबिक करीब 15 से 20 दुकानों और मकानों के हिस्से हैं, जिन्हें आज दिनभर में ढहाया जाएगा।

Share:

Fire-Boltt Almighty स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, 10 दिन की बैटरी लाइफ के साथ मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

Tue Dec 28 , 2021
नई दिल्‍ली। Fire-Boltt Almighty स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। यह एक प्रीमियम वियरेबल है, जो ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है। वॉच में Google और Siri voice असिस्टेंट सपोर्ट भी है। यह स्मार्टवॉच 360 हेल्थ क्रंट्रोल के साथ आती है जिसमें कई सारे सेंसर शामिल हैं। इन सेंसर्स की मदद से यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved