बड़ी खबर

18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन रजिस्ट्रेशन यहां कराएं, जानें सब कुछ

नई दिल्ली । कोरोना वैक्सीन ( (Corona Vaccine) की दूसरी लहर के बीच एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगा. इसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन (Corona Vaccine Registration ) शुरू हो चुका है. वैक्सीनेशन का यह तीसरा चरण होगा. 18 से 45 वर्ष के बीच के युवा बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन नहीं लगवा पाएंगे. फिलहाल देश में दो तरह की वैक्सीन लगाई जा रही है कोवैक्सीन (Covaxin) और कोविशिल्ड (Covishield). बताया जाता है कि जिस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई हो, नंबर आने पर दूसरी डोज भी उसी वैक्सीन की लगवानी होगी.


केंद्र सरकार ने यह साफ कर दिया है कि 18 साल से 45 साल के लोगों को वैक्सीन बिना रजिस्ट्रेशन नहीं लगाई जाएगी. इसके लिए भी कोविन वेब पोर्टल के जरिये रजिस्ट्रेशन करना होगा. कोविन पोर्टल https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए Walk in Registration यानी वैक्सिनेशन सेंटर पर स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी. लेकिन 18 प्लस वालों के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा. 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का दायरा बड़ा है. इसलिए वैक्सिनेशन सेंटर संभावित भीड़ से बचने के लिए रजिस्ट्रेशन मैनडेटरी किया गया है.

सरकार की ओर से ​पीआईबी ने रजिस्ट्रेशन का प्रॉसेस बताया है. कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पहले की ही तरह है. आपको कोविन पोर्टल (https://selfregistration.cowin.gov.in/) पर या आरोग्य सेतु ऐप के जरिये वैक्सीन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

ये है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
आपको इस https://selfregistration.cowin.gov.in पोर्टल पर जाना है. यहां रजिस्ट्रेशन का विकल्प होगा.
यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा.
आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी का मैसेज आएगा. इसे 180 सेकेंड के अंदर डालना होगा.
फिर सब्मिट करते ही नया पेज खुलेगा. यहां आपको अपनी डिटेल भरनी है.
फोटो पहचान के लिए आधार के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, एनपीआर स्‍मार्ट कार्ड और वोटरआईडी का विकल्प है.
कोई एक विकल्प चुन कर आईडी नंबर डालना है.
फिर नाम, जेंडर और जन्मतिथि भरनी होगी.
इसके बाद नजदीकी कोविड वैक्सिनेशन सेंटर चुनने का विकल्प आएगा.
सेंटर चुनने के बाद आप अपनी सुविधानुसा उपलब्ध स्लॉट चुन सकते हैं.
जब आपका नंबर आए तो जाकर वैक्सीन लगवा लें.

Share:

Next Post

मुंबई के पास मुंब्रा इलाके में निजी अस्पताल में लगी भीषण आग, 4 मरीजों की मौत

Wed Apr 28 , 2021
  मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में एक निजी अस्पताल में भीषण आग लग गई है. इस घटना में अब तक 4 मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि ठाणे के मुंब्रा (Mumbra) इलाके में स्थित निजी अस्पताल (private hospital) के आईसीयू (ICU) में यह आग लगी थी. जिसके […]