डेस्क: आने वाला 19 अप्रैल का दिन भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन होने वाला है. इस दिन भारत कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक रेल मार्ग के जुड़ जाएगा. दरअसल, प्रधानमंत्री 19 अप्रैल को श्रीनगर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. जम्मु-कश्मीर प्रसाशन पीएम के आगमन और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को संचालित करने की तैयारियां कर रहा है.
बहुत कड़े परिश्रम के बाद बाद रेलवे ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना पूरी की है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक रेल मार्ग जुड़ जाने के बाद लोग देश के किसी भी कोने में बिना किसी परेशानी के जा सकेंगे. हालांकि ट्रेन से कश्मीर तक जाने में लोगों को एक असुविधा अवश्य होगी.
अभी दिल्ली से कोई भी ट्रेन सीधे कश्मीर नहीं जाती है. जिन यात्रियों को कश्मीर होता है उनको श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटरा पर पहले उतारा जाता है. दरअसल जो भी यात्री कशमीर जाते हैं उनकी चेकिंग करने के लिए उनको चेकपॉइंंट पर रोका जाता है. यहां जम्मू-कश्मीर पुलिस उनके सामान को चेक करती है. इसके बाद यात्रियों को श्रीनगर जाने की इजाजत दी जाती है. सुरक्षा वजहों से ही कश्मीर जाने वाले यात्रियों की गहनता से जांच होगी. इसके बाद उनको दूसरी ट्रेन यानी वंदे भारत एक्सप्रेस में बिठा दिया जाएगा.
बता दें कि जो यात्री दिल्ली से सीधे कश्मीर जाना चाहते हैं वो डायरेक्ट वादी में नहीं पहुंच पाएंगे. कश्मीर जाने वाले यात्रियों को पहले श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटरा पर उतरना होगा. यहां उनकी गहन जांच होगी. इसके बाद उनको कश्मीर जाने वाली वंदे भारत में बिठाया जाएगा. ट्रेन के अंदर सुरक्षाकर्मी होंगे. इस स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर एक कश्मीर जाने वालाी ट्रेन को समर्पित है.
गौरतलब है कि दिल्ली से कटरा रेलवे स्टेशन तक अभी दो वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाती हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली, अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट, जम्मू तवी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचती है. वहीं, कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली वंदे भारत कटरा, रियासी, संगलदान, बनिहाल काजीगुंड और अनंतनाग से होते हुए श्रीनगर पहुंचेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved