• img-fluid

    भगवान के लिए मुझे बख्श दो! सलमान खान की एक्ट्रेस आयशा टाकिया का छलका दर्द

  • February 19, 2024

    मुंबई: मजह 13 साल में मॉडलिंग और 15 की उम्र में बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली आयशा टाकिया (Ayesha Takia) लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं. हालांकि अक्सर वह सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. आए दिन उनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. मगर अफसोस फोटो में उनका लुक देख हर कोई हैरान रहता है. प्यारी मुस्कान से हर किसी का दिल जीत लेने वाली आयशा अक्सर अपने लुक लेकर ट्रोल हो जाती हैं. अब लगातार ट्रोल होने के बाद एक्ट्रेस ने तंज कसने वालों को जवाब दिया है.

    आयशा टाकिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई है कि जैसी वह 15 साल पहले दिखती थीं. वो भला अब कैसे ठीक उसी तरह दिख सकती हैं. लेकिन ऐसा ही दिखने की उम्मीद करते हैं. यह कितनी बेवकूफाना बात है. इसके साथ ही आयशा ने पोस्ट में और भी काफी कुछ लिखा है.

    एक्ट्रेस ने लिखा- मुझे यह कहना जरूरी है कि मैं दो दिन पहले गोवा गई थी. जब फैमिली में अचानक ही एक मेडिकल इमर्जेंसी आ गई थी. मेरी बहन अस्पताल में एडमिट थी. इस दौरान जब मैं एयरपोर्ट पहुंची तो कुछ पैपराजी वहां थे और मुझसे पोज देने के लिए मिन्नतें करने लगे. मैंने कुछ सेकेंड के लिए पोज भी दिया. लेकिन बाद में मेरी शक्ल-सूरत पर सवाल उठाए जाने लगे. ऐसा लग रहा है कि पूरे देश में इससे जरूरी और कोई मुद्दा नहीं.


    आयशा टाकिया ने आगे लिखा है- लोग अपने वाहियात विचार मुझ पर थोप रहे हैं और मुझे नसीहतें दे रहे हैं कि मुझे किस तरह दिखना चाहिए और किस तरह नहीं. कृपा इस बेवकूफाना भरी बातों को छोड़ों यार और आगे बढ़ो. मुझे बक्स दो. मेरा पीछा छोड़ दो क्योंकि अब मुझे फिल्मों में जीरो इंट्रेस्ट है. अब ना तो मैं फिल्मों में वापसी करने वाली हूं और ना अब मुझे इनमें दिलचस्पी है. मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं और बहुत अच्छी तरह से जी रही हूं. मैं अब कभी लाइमलाइट में नहीं रहना चाहती. न ही शोहरत में दिलचस्पी है. इसलिए चिल्ल. मेरी फिकर करनी छोड़ दो.’

    बता दें कि आयशा टाकिया फिल्म ‘वॉन्टेड’ के लिए काफी मशहूर हैं. इस फिल्म में उनकी जोड़ी सलमान खान बनी थी. फिल्में उन्हें काफी पसंद किया था. लेकिन ये सफलता उनकी करियर के लिए आखिरी साबित हुई. इस फिल्म के बाद उनका करियर वैसा नहीं चला जैसा कि लोगों को उम्मीदें थी.

    फिल्म वांटेड के बाद उन्होंने ‘शादी से पहले’, ‘दिल मांगे मोर’ , ‘सोचा ना था’, ‘डोर’, ‘नो स्मोकिंग’ जैसी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन इन फिल्मों से उन्हें ज्यादा पहचान नहीं मिली तो वह साउथ की फिल्मों में काम करने लगीं.

    आयशा ने टॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने टॉलीवुड फिल्म ‘सुपर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवार्ड भी जीता लेकिन सफलता हासिल करने के बाद आयशा टाकिया ने अपना करियर बनाने के बजाय वर्ष 2009 में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से शादी कर ली. शादी के बाद वह फिल्म ‘पाठशाला’ और ‘मोड़’ में नजर आई थीं. लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थीं.

    Share:

    कोटा के 1 कोचिंग स्टूडेंट की तलाश में जुटे हैं 100 पुलिसकर्मी, ड्रोन से चल रहा सर्च ऑपरेशन

    Mon Feb 19 , 2024
    कोटा: कोचिंग सिटी कोटा से लापता हुए कोचिंग छात्र का आठ दिन बाद भी अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. लापता हुआ छात्र रचित मध्य प्रदेश के राजगढ़ का रहने वाला है. वह कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था. इस लापता छात्र की तलाश में बीते आठ दिनों से पुलिस, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved