इंदौर। शहर में आज पहली बार बड़ा धार्मिक मार्च निकाला जा रहा है। इस मार्च में साधु-संतों के साथ-साथ सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठन के लोग भी शामिल हो रहे हंै। मामला तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू प्रसाद में चर्बी मिलाने के विरोध को लेकर हैं। सोशल मीडिया पर इसके मैसेज लगातार वायरल हो रहे हंै। आज दोपहर 3 बजे छत्रीबाग स्थित व्यंकटेश मंदिर पर सभी को इक_ा होने को लेकर कहा गया है। साढ़े तीन बजे चुनिंदा संत-महात्मा अपना उद्बोधन देंगे और उसके बाद 4 बजे रामानुजाचार्य नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज के नेतृत्व में सभी कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगे और वहां कलेक्टर को ज्ञापन देंगे।
इस मार्च में इंदौर तथा आसपास के शहरों से साधु-संत भी आ रहे हैं, जो मार्च में शामिल होंगे। इसके साथ ही विभिन्न समाजों के लोगों ने भी मंदिर समिति को मार्च में शामिल होने की सहमति दी है, वहीं सवा सौ से डेढ़ सौ संस्थान और संगठनों के पत्र भी विष्णुप्रपन्नाचार्य स्वामी को प्राप्त हुए हैं, जो कलेक्टर को सौंपे जाएंगे। स्कूल-कॉलेज के स्टूडेन्ट्स भी इस मार्च में शमिल होंगे तो धार्मिक और राजनीतिक संगठनों के कर्ताधर्ताओं ने भी मार्च में शामिल होने की सहमति दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved