उन्नाव: यूपी के उन्नाव (Unnao of UP) में एक अनोखा महिशेस्वर मंदिर सामने आया है. यहां भगवान शिव, गणेश और हनुमान के साथ ही ‘भैंसा जी’ की एक मूर्ति स्थापित (idol installed) है. स्थानीय लोग बताते हैं कि इस प्राचीन मंदिर में स्थापित ‘भैंसा जी’ की पूजा करने से आपकी हर मान्यता पूरी हो जाती है. खास बात यह है कि मान्यता पूरी होने पर लोग मंदिर परिसर में भैंसे की मूर्ति बनवाते हैं. जिसके चलते मंदिर परिसर में जहां तक नजर जाए सैकड़ों की संख्या में भैंसे की मूर्तियां दिखती हैं. स्थानीय निवासी गुप्ता परिवार के लाभान्वित होने के बाद से लोगों को इसपर और यकीन हो गया. मंदिर परिसर को त्रिलोकी और लक्ष्मण ने बनवाया था.
स्थानीय निवासी राकेश पटवा बताते हैं कि पूर्वजों से सुना था कि कोई दानव, दैत्य जैतीपुर ग्राम पंचायत से निकल रहा था, जिससे महिशेस्वर बाबा की लड़ाई हुई. ग्राम पंचायत से लगे तालाब के जरिए दानव को ग्राम पंचायत से बाहर कर दिया. इसमें तालाब की सारी मछली तो मर गई, लेकिन ग्राम पंचायत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. वहीं, बुजुर्गों को कहना है कि गांव में कभी भैंस और बैल से काम नहीं लिया गया. खेतों में खासकर नहीं.
जैतीपुर में एक बड़ा हिस्सा मुस्लिम समुदाय का है. वहीं, मंदिर परिसर कि देखरेख का काम राकेश प्रजापति करते हैं. इसके साथ ही युवा मंडली जैतीपुर ने पेयजल संसाधन, साफ-सफाई कर मंदिर परिसर को बेहतर बनाने का कार्य किया. समय-समय पर कार्यक्रम भंडारा होते रहते हैं.
इस मंदिर परिसर में सैकड़ों की संख्या में बनी भैंसे की मूर्तियां इस बात का सबूत हैं कि जो इस मंदिर में प्रार्थना करते हैं, उनकी प्रार्थना जरूर पूरी होती है. प्रार्थना पूरी होने पर ही लोग इस मंदिर परिसर में भैंसों की मूर्ति बनवाते हैं. यह मंदिर हिंदू हो या मुस्लिम समाज दोनों की आस्था का केंद्र है. इस मंदिर में हर साल मेले का आयोजन किया जाता है. मंदिर परिसर में झांकी का आयोजन किया जाता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved