• img-fluid

    बेहतर यातायात के लिए मिल क्षेत्र के व्यापारी खुद आगे आए, अतिक्रमण हटाए

  • January 02, 2024

    • मालवा मिल, पाटनीपुरा और आसपास के अन्य क्षेत्रों के व्यापारी कल से जुटे कब्जे हटाने में

    इ्दौर। पूरे शहरभर मेंं सडक़ों के आसपास के कब्जे और फुटपाथ खाली कराने का अभियान निगम द्वारा चलाया जा रहा है, जिसके चलते मिल क्षेत्र के व्यापारियों को भी समझाइश दी गई थी और उसके बाद उन्होंने खुद अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिए। कई दुकानों के बाहर तक निकले शेड और बाहर तक रखा जाने वाला सामान हटाने के बाद सडक़ें पहले से बेहतर नजर आ रही हैं। कई क्षेत्रों में नगर निगम की कार्रवाई के बाद वहां की दशा न केवल सुधर गई है, बल्कि सडक़ों पर आवागमन भी पहले से बेहतर हो गया है। इनमें रानीपुरा, जवाहर मार्ग से लेकर लोहारपट्टी, राजबाड़ा, मारोठिया, पीपली बाजार, खजूरी बाजार और कई अन्य इलाके शामिल हैं, जहां अब सडक़ों पर कब्जे नहीं हो रहे हैं। शहरभर में यह अभियान चल रहा था, लेकिन मिल क्षेत्र में कार्रवाई नहीं हो रही थी।


    इस मामले को लेकर एमआईसी मेंबर नंदकिशोर पहाडिय़ा और निगम के अधिकारियों ने व्यापारियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें व्यापारियों से आग्रह किया था कि वे स्वयं अपने स्तर पर दुकानों के कब्जे हटा लें, अन्यथा निगम की टीमें कार्रवाई करेगी। कई संगठनों ने इस पर सहमति दी और उसके बाद से ही मालवा मिल, पाटनीपुरा सहित आसपास के कई प्रमुख मार्गों पर दुकानदारों ने दुकानों के बाहर तक किए गए कब्जे हटाना शुरू कर दिए। पिछले दो दिनों से मिल क्षेत्र में व्यापारी खुद दुकानों के कब्जे हटाने में जुटे है। कल दिन में मालवा मिल से पाटनीपुरा जाने वाले मार्ग पर कई दुाकनों के बाहर फैलाया जाने वाला सामान गायब था, वहीं कई दुकानदार बाहर तक निकले बोर्ड और कब्जों को हटाने में जुटे थे। निगम की पीली जीपों से भी उक्त क्षेत्रों में मुनादी कर व्यापारियों से कब्जे हटाने का आग्रह किया जा रहा है।

    Share:

    दुर्घटना के बाद घायल की मदद करने वाले ड्राइवर को भीड़ की पिटाई से कौन बचाएगा..?

    Tue Jan 2 , 2024
    एक सवाल… पहले दो इसका जवाब… इंदौर। हिट एंड रन कानून में जो बड़ा बदलाव किया है, जिसके चलते दुर्घटना के बाद अगर ड्राइवर मौके से भाग जाता है और पुलिस को सूचना नहीं देता और घायल की मदद नहीं करता है तो बाद में पकड़े जाने पर 10 साल का कारावास और 7 लाख […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved