उज्जैन। फुटकर धंधा करने वाले तथा ठेला लगाने वालों को 20 हजार का लोन दिया जा रहा है जिसे लेने के लिए चप्पले घिस रही हैं और बैंकें आसानी से लोन नहीं दे रही हैं। अभी भी दो हजार लोगों के आवेदन लंबित पड़े हुए हैं। कोरोना महामारी के बाद चौपट हो गए स्ट्रीट वेंडर के व्यापार को गति प्रदान करने के लिए सरकार ने हजारों रुपए का बिना ब्याज का लोन देना शुरू किया था। इस योजना में 1 साल बाद 30 प्रतिशत से अधिक स्ट्रीट वेंडर ने लोन चुका दिया है और अब 20 हजार के लोन की कतार में है। 2020 और 21 में शहर में कोरोना की महामारी का असर रहा और इस दौरान फुटपाथ पर ठेला लगाकर व्यवसाय करने वालों का पूरा व्यवसाय चौपट हो गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved