• img-fluid

    इंदौर के नंदबाग में बाधक 65 मकानों के हिस्से हटाए

  • November 18, 2024

    • कई जगह पूरे मकान भी आए सडक़ की चपेट में, 40 करोड़ की सडक़ के लिए 150 से ज्यादा मकानों की बाधाएं की थीं चिह्नित

     इंदौर। नोटिस और मुनादी के बाद आखिरकार नगर निगम की टीम ने आज खड़े गणपति मंदिर से टिगरिया बादशाह तक बनने वाली 100 फीट चौड़ी सडक़ के लिए बाधाएं हटाने का काम शुरू कर दिया। पूर्व में सर्वे में 150 से ज्यादा मकानों के हिस्से चिह्नित किए गए थे और आज सुबह निगम का अमला नंदबाग पहुंचा। वहां कई मकानों के हिस्से पांच से दस फीट और कई जगह कई पूरे हिस्से सडक़ की जद में आ रहे थे, जिन्हें तोड़ा गया। कार्रवाई को लेकर रहवासी लामबंद भी हुए, लेकिन पुलिस और निगम की टीम ने उन्हें हटा दिया। अब आने वाले दिनों में वैष्णव विहार, गणेशबाग, टिगरिया बादशाह क्षेत्र में भी कार्रवाई की जाएगी।

    पिछले कई दिनों से टिगरिया बादशाह रोड की सडक़ को लेकर नगर निगम के अधिकारी तीन से चार बार क्षेत्र में दौरा कर चुके थे। उक्त क्षेत्र में मास्टर प्लान के तहत खड़े गणपति मंदिर से टिगरिया बादशाह तक 100 फीट चौड़ी सडक़ बनाई जाना है। इसके लिए कई क्लीयर हिस्सों में निगम ने सडक़ का काम भी शुरू करा दिया था। सबसे ज्यादा बाधाएं नंदबाग, वैष्णव विहार, गणेशबाग, टिगरिया बादशाह आदि क्षेत्रों में हैं। करीब 150 से ज्यादा मकानों के हिस्से सडक़ की जद में आ रहे हैं। इसी के चलते निगम द्वारा पिछले दिनों रहवासियों को बड़े पैमाने पर नोटिस जारी कर बाधाएं हटा लेने को कहा गया था।

    इसके बाद निगम की पीली जीपों से तीन से चार दिनों तक पूरे क्षेत्र में मुनादी की गई थी, ताकि रहवासी अपने बाधक मकान-दुकानों के हिस्से खुद हटा लें, मगर कुछ जगह ही लोगों ने बाधाएं हटाई थीं। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक आज सुबह सात बजे नगर निगम का रिमूवल अमला पुलिस बल लेकर खड़े गणपति पर जा पहुंचा। उसके बाद अधिकारी पहुंचे और नंदबाग में जाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई। अधिकारियों के मुताबिक नंदबाग क्षेत्र में सडक़ के दोनों ओर 65 से ज्यादा मकान-दुकानों के हिस्से और कई जगह पूरे मकान ही बाधक हैं, जिन्हें जेसीबी और पोकलेन की मदद से तोडऩा शुरू कर दिया गया। हालांकि कुछ जगह रहवासियों ने कार्रवाई का विरोध भी किया और कार्रवाई को लेकर अलग-अलग हिस्सों में छुटपुट विवाद चलते रहे। हालांकि अधिकारियों का कहना था कि किसी भी मकान का पूरा हिस्सा नहीं तोड़ा जा रहा है, लेकिन कुछ मकानों के हिस्से 10 से 12 फीट ही बचे थे।

    लगातार चलेगी कार्रवाई कई बड़ी बाधाएं भी हटाना शेष

    नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक पूरी सडक़ 40 करोड़ से बनाई जाना है और करीब 150 से ज्यादा मकान-दुकान की बाधाएं हैं, जिन्हें चिह्नित करने के बाद हटाने की कार्रवाई का मामला उलझन में पड़ा था। अब यह अभियान शुरू किया गया है। आज दिनभर निगम का रिमूवल अमला नंदबाग में ही कार्रवाई करेगा और उसके बाद वैष्णव विहार और गणेशबाग के साथ-साथ टिगरिया बादशाह और अन्य क्षेत्रों में कार्रवाई कर बाधाएं हटाई जाएंगी।

    Share:

    इंदौर: 'यह मकान बिकाऊ है', हिंदू परिवार ने अपने घर के दरवाजे पर क्यों लिखा ऐसा

    Mon Nov 18 , 2024
    इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. रावजी बाजार इलाके के प्रकाश का बगीचा में रहने वाले राजेश कलमोदिया (Rajesh Kalmodia) ने अपने घर (Home) के बाहर लिखा दिया, ’घर बिकाऊ है मुस्लिम प्रताड़ना (Muslim Persecution) से परेशान’. इसके बाद बड़ी संख्या में उनके घर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved