• img-fluid

    VVIP के लिए फुटपाथ खाली, तो फिर सभी के लिए क्‍यों नहीं? हाईकोर्ट की सरकार को आदेश

  • June 25, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court)ने सोमवार को कहा कि जब प्रधानमंत्री और वीवीआईपी(Prime Minister and VVIP) के लिए सड़कें और फुटपाथ(Roads and sidewalks) को खाली हो सकते हैं तो सभी लोगों के लिए क्यों रोज ऐसा नहीं हो सकता। न्यायमूर्ति एम.एस. सोनक और न्यायमूर्ति कमल खाता की खंडपीठ ने कहा कि साफ फुटपाथ और चलने के लिए सुरक्षित स्थान हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है और इसे मुहैया कराना राज्य प्राधिकरण का दायित्व है।

    पीठ ने कहा कि राज्य सरकार के सिर्फ सोचने भर से काम नहीं चलेगा कि शहर में फुटपाथों पर अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए क्या किया जाए। उन्हें (राज्य सरकार) अब इस दिशा में कुछ कठोर कदम उठाने होंगे।

    सख्त कार्रवाई का आह्वान

    हाईकोर्ट ने पिछले वर्ष शहर में अनाधिकृत रेहड़ी और फेरीवालों के मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लिया। पीठ ने सोमवार को कहा कि उसे पता है कि समस्या बड़ी है लेकिन राज्य और नगर निकाय सहित अन्य अधिकारी इसे ऐसे ही नहीं छोड़ सकते। पीठ ने इस मुद्दे पर सख्त कार्रवाई का आह्वान किया।


    नागिरक कर देते हैं फुटपाथ और सड़क उनकी जरूरत

    अदालत ने कहा कि नागरिक कर देते हैं, उन्हें साफ फुटपाथ और चलने के लिए सुरक्षित जगह की जरूरत है। अदालत ने कहा कि हम अपने बच्चों को फुटपाथ पर चलने को कहते हैं लेकिन अगर चलने के लिए फुटपाथ ही नहीं होंगे तो हम अपने बच्चों से क्या कहेंगे? पीठ ने कहा कि बरसों से अधिकारी कह रहे हैं कि वे इस मुद्दे पर काम कर रहे हैं।

    अधिकारियों में इच्छाशक्ति की कमी

    अदालत ने कहा कि राज्य सरकार को इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। ऐसा नहीं हो सकता कि अधिकारी केवल सोचते ही रहें कि क्या करना है। ऐसा लगता है कि इच्छाशक्ति की कमी है, क्योंकि जहां इच्छाशक्ति होती है वहां हमेशा कोई न कोई रास्ता निकल ही आता है।

    बीएमसी भूमिगत बाजार पर विचार कर रही

    बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील एसयू कामदार ने कहा कि ऐसे रेहड़ीवालों और फेरीवालों के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई की जाती है लेकिन वे फिर वापस आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि बीएमसी भूमिगत बाजार के विकल्प पर भी विचार कर रही है। अदालत मामले पर अगली सुनवाई 22 जुलाई को करेगी।

    Share:

    ज्योतिरादित्य सिंधिया जीत के बाद पहली बार गुना पहुंचे, खुली जीप में किया रोड शो

    Tue Jun 25 , 2024
    गुना। ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार की शाम को दिल्ली से हवाई यात्रा करते हुए भोपाल पहुंचे और भोपाल से कार के माध्यम से वे गुना आए। जहां उन्होंने सर्वप्रथम भाजपा जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह की माता के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं उनके आने की खबर सुनकर शहर की सड़कों पर इंतजार कर रही उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved