इंदौर। प्राधिकरण द्वारा वैसे तो 11 ओवरब्रिजों के निर्माण का निर्णय निकट भविष्य में लिया गया है, जिसमें से 4 ओवरब्रिज शुरू भी करवा दिए हैं। इनमें सबसे गति से फूटी कोठी चौराहा पर बन रहे ओवरब्रिज का काम इन दिनों चल रहा है। लगभग 55 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर 625 मीटर लम्बा और 6 लेन का यह ओवरब्रिज (Overbridge) बन रहा है, जिसमें हल्का सा कर्व भी रहेगा और इसके बनने से पश्चिमी क्षेत्र की यातायात समस्या भी हल होगी। 18 महीने में ठेकेदार फर्म को इस ब्रिज का निर्माण पूरा करना है। खजराना ओवरब्रिज के कामकी भी गति बढ़ाई गई, जहां पर अभी 45 मीटर स्पान की विशालकाय गर्डर की लॉन्चिंग भी शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को की गई।
लवकुश चौराहा पर प्राधिकरण फ्लायओवर के अलावा डबल डेकर ब्रिज भी निर्मित करवा रहा है। उसकी भी टेंडर सहित सभी प्रक्रियाहो चुकी है। वहीं भंवरकुआं, खजराना सहित चार चौराहों पर इन दिनों फ्लायओवरों का निर्माण तेज गति से जारी है, जिसमें फूटी कोठी चौराहा पर बन रहा ओवरब्रिज भी शामिल है, जहां प्राधिकरण के ही मुताबिक कार्य की गति सबसे अधिक तेज है। यहां पर अधिक बाधा भी नहीं है। प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा के मुताबिक इस ओवरब्रिज के बनने से पश्चिमी रिंग रोड का यातायात भी तेजी से चलेगा और रणजीत हनुमान से द्वारकापुरी, सुखनिवास, राऊ तक का आवागमन आसान हो जाएगा। इस ब्रिज की ड्राइंग-डिजाइन भी आईआईटी से मंजूर करवाई गई है और चौड़ाई 24 मीटर, तो लम्बाई 625 मीटर और लागत लगभग 55 करोड़ आई है। यहां पर किसी तरह का अतिक्रमण और ग्रीन बेल्ट शिफ्टिंग की समस्या भी नहीं है, क्योंकि पूरा ओवरब्रिज ही रोड पर बन रहा है इसलिए इसके काम की गति और काफी कुछ ब्रिज का आकार भी मौके पर नजर आने लगा है। खजराना चौराहा पर ग्रीन बेल्ट शिफ्टिंग के साथ-साथ नर्मदा और अन्य लाइनों को भी शिफ्ट करने में समय लगा। हालांकि उसकी भी रफ्तार बढ़ गई है। नीचे कोई भी पिलर नहीं रहेगा, जिसके चलते भारी-भरकम 160 टन वजनी गर्डर की लॉन्चिंग बड़ोदा से बुलवाई गई दो विशेष क्रेनों की मदद से अभी तीन दिन पहले ही की गई है। 24 ही घंटे प्राधिकरण अपने चारों ओवरब्रिजों का निर्माण करवा रहा है और उम्मीद है कि इनमें से कुछ ब्रिज 31 मार्च तक समय से पहले भी पूरे कर लिए जाएं। वैसे तो प्राधिकरण ने शहर के 21 प्रमुख चौराहों पर ओवरब्रिजों की प्लानिंग की है। हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा भी केन्द्र से मिली राशि से एबी रोड सहित मूसाखेड़ी, खंडवा रोड पर फ्लायओवर पर बनवा रहा है। वहीं बायपास की कनेक्टीविटी के लिए भी चार फ्लायओवर बन रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved