• img-fluid

    फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की आंखों से छलके आंसू, जानें वजह

  • June 01, 2024

    जेद्दा: दुनिया के महान फुटबॉल में गिने जाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो का प्रदर्शन चाहे जितना भी शानदार रहता हो लेकिन उनके खिताब जीतने की चाहत पूरी नहीं होती. फीफा विश्व कप में भी वह अपनी टीम अर्जेंटीना को ट्रॉफी नहीं दिलाए और ऐसा ही कुछ उनके नए क्लब के साथ भी हो रहा है. लगातार दूसरी बार अल नासर की टीम को किंग्स कप दिलाने में नाकाम रहे. इस सीजन फाइनल में जब टीम को हार मिली तो वो अपने आंसू रोक नहीं पाए. इससे पहले फीफा विश्व कप से बाहर होने के बाद भी वो भावुक हो गए थे.


    दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी टीम अल नासर के किंग्स कप के फाइनल में अल हिलाल के हाथों हार के बाद अपने आंसू नहीं रोक पाए. रोनाल्डो अपनी टीम की हार के बाद जब स्टेडियम से बाहर निकले तो उनकी आंखों में आंसू थे. यह लगातार दूसरा सत्र है जबकि रोनाल्डो की मौजूदगी के बावजूद अल नासर की टीम सऊदी अरब में कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पाई.

    अल हिलाल ने यह मैच पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से जीता. दोनों टीम अतिरिक्त समय के बाद भी 1-1 से बराबरी पर थी जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया. रोनाल्डो टीम की हार के बाद निराशा में जमीन पर लेट गए और उनके साथियों ने उन्हें सांत्वना दी. रोनाल्डो दिसंबर 2022 में अल नासर से जुड़े थे. अल नासर को यह हार सऊदी प्रो लीग सत्र के समापन के चार दिन बाद मिली है. अल नासर प्रो लीग में अल हिलाल के बाद दूसरे स्थान पर रहा था. अल हिलाल ने 14 अंकों के बड़े अंतर से अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी को पीछे छोड़ा था.

    Share:

    दो साल पहले नहर में डूब गई थी कार, अब निकली बाहर; दरवाजा खोलते ही दिखी खौफनाक चीज

    Sat Jun 1 , 2024
    डेस्क: ऋषिकेश में दो साल पहले एक पिता और उसका तीन साल का बेटा चीला शक्ति नहर में कार सहित डूब गए थे. दो साल तक दोनों की तलाश हई. लेकिन अब जाकर पुलिस ने कार को बरामद किया है. गंगानगर में रहने वाले एक पिता ने जानबूझकर कार को नहर में गिरा दिया था. दो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved