संत नगर। कोरोना महामारी के समय बच्चों और युवाओं को फिट रखने के लिए लालघाटी यंग क्लब द्वारा 11 अक्टुबर को सुबह 6.30 बजे से ओम शिव नगर ग्राउंड, लालघाटी में 10 से 20 साल तक के लड़के-लड़कियों के लिए फुटबॉल मैच आयोजित किया जा रहा है, सीमित प्लेयर्स के लिए अलग अलग एज ग्रूप में होने वाले इस मैच के लिए नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन प्रारंभ है। क्लब के प्रेसिडेंट आनंद सबधाणी ने बताया कि 200 से भी ज्यादा दिनो से युवाओं के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग बंद हैं। इस कारण सभी अपना अधिकतर समय घर पर मोबाइल में ऑनलाइन क्लास या ऑनलाइन गेम्ज में बिता रहे हैं। फिजिकल एक्टिविटी लगभग खत्म सी हो गयी है, ऐसे में फुटबॉल मैच से युवाओं में दोबारा स्फूर्ति का संचार होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved